संक्षिप्त सामयिकी

  • उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी की रानी ‘रानी लक्ष्मीबाई’ के नाम पर ‘झांसी रेलवे स्टेशन’ का नाम बदलकर ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’(Veerangana Laxmibai Railway Station) करने की घोषणा की है।
  • सरस्वती नदी को पुनर्जीवित करने के लिए, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने 21 जनवरी को नदी के शुरुआती स्थान पर ‘आदि बद्री बांध’ के निर्माण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। आदि बद्री हिमाचल प्रदेश की सीमा के पास हरियाणा के यमुनानगर जिले में स्थित है और इसे सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है।
  • निवेशकों को प्रतिभूति बाजार के बारे में सटीक ज्ञान के साथ सक्षम करने के उद्देश्य से भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने 19 जनवरी को निवेशक शिक्षा पर एक मोबाइल ऐप Sathi लॉन्च किया है।
  • परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (AEPC) वस्त्र मंत्रालय के अंतर्गत भारत में परिधान निर्यातकों का आधिकारिक निकाय है, जो भारतीय निर्यातकों के साथ-साथ आयातकों/अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को अमूल्य सहायता प्रदान करता है। 17 जनवरी को नरेंद्र कुमार गोयनका को AEPC का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
  • जनवरी 2022 में दीपक कुमार और अजय कुमार चौधरी को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कार्यकारी निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया है।
  • असम से होकर पूर्वोत्तर राज्यों मणिपुर और त्रिपुरा को जोड़ने वाली पहली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन ‘जिरीबाम - अगरतला - जिरीबाम एक्सप्रेस’ को 8 जनवरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
  • निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) ने ज्ञान दर्शन चैनल के माध्यम से युवाओं में निवेशक शिक्षा और वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए 12 जनवरी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए AIEPFA कॉर्पाेरेट मामलों के मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण में काम करता है।
  • रेल मंत्रालय ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के ‘केवडि़या रेलवे स्टेशन’का नाम बदलकर ‘एकता नगर रेलवे स्टेशन करने को मंजूरी दे दी है।
  • रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने यात्रियों के खोए हुए सामान को ट्रैक करने के लिए जनवरी 2022 में एक नई पहल ‘मिशन अमानत’शुरू की है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कौशल विकास को बढ़ावा देने और युवाओं में उद्यमशीलता की भावना पैदा करने के लिए पुडुचेरी में स्थापित ‘एमएसएमई प्रौद्योगिकी केंद्र’ का उद्घाटन किया।
  • दूरसंचार विभाग, संचार मंत्रालय के तहत एक मिनी रत्न श्रेणी -1 कंपनी टीसीआईएल (TCIL) ने एसडीएमसी के समर्थन से 20 जनवरी को दक्षिण दिल्ली क्षेत्र में साउथ एक्सटेंशन में पहला ई-वाहन चार्जिंग स्टेशन लॉन्च किया।
  • बाजार नियामक सेबी ने व्यवस्था को और अधिक कुशल बनाने के प्रयास में निपटान आवेदन दाखिल करने की समयसीमा को मौजूदा 180 दिनों से घटाकर सिर्फ 60 दिन कर दिया है।
  • 19 जनवरी को दिलीप संघानी को भारतीय किसान उर्वरक सहकारी लिमिटेड (इफको) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है।
  • राष्ट्रीय मधुमक्खी बोर्ड (एनबीबी) ने भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ लिमिटेड (नैफेड), भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड (ट्राइफेड) और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के सहयोग से 24 जनवरी को ‘मधुमक्खी पालन क्षेत्र पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन’ का आयोजन किया।
  • हाल में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के सिरोरा गांव में ‘देश की पहली मोबाइल हनी प्रोसेसिंग वैन’लॉन्च की।
  • 980 मीटर लंबी सेला सुरंग (सुरंग 1) के लिए अंतिम विस्फोट 22 जनवरी को नई दिल्ली से एक ई-समारोह के माध्यम से महानिदेशक सीमा सड़क (डीजीबीआर) लेफ्रिटनेंट जनरल राजीव चौधरी द्वारा किया गया। सेला सुरंग परियोजना अरुणाचल प्रदेश के ‘वेस्ट कामेंग जिले’में स्थित है।

आर्थिक परिदृश्य