गुजरात बजट 2022-23

गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 3 मार्च, 2022 को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 2,43,965 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।

  • बोटाद, वेरावल और जाम खंभालिया में तीन नए मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे।
  • बजट में कोई नया कर प्रस्तावित नहीं किया गया है और सभी मौजूदा कर अपरिवर्तित हैं।
  • प्रति माह 12,000 रुपए तक की आय वाले व्यक्तियों को व्यवसाय कर (professional tax) से पूरी तरह छूट दी जाएगी। इससे करीब 15 लाख मध्यम वर्ग के करदाताओं को 198 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी।
  • निर्यात को बढ़ावा देने के लिए पांच 'फूड पार्क' और पांच 'सीफूड पार्क' स्थापित किए जाएंगे। निर्यात के नए अवसर पैदा करने के लिए मोरबी में एक 'अंतरराष्ट्रीय सिरेमिक पार्क' स्थापित किया जाएगा।
  • 'डॉ.सविता अंबेडकर अंतरजातीय लग्न सहाय (विवाह सहायता) योजना' के तहत दी जाने वाली सहायता राशि को 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए किया जाएगा।
  • कुपोषण से निपटने के लिए, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के आहार में प्रोटीन, वसा और सूक्ष्म पोषक तत्व प्रदान करने के लिए पांच साल के लिए 4,000 करोड़ रुपए के बजटीय परिव्यय के साथ एक नई योजना 'सुपोषित माता - स्वस्थ बाल योजना' शुरू की गई है। इस योजना के तहत एक किलो तुवर दाल, दो किलो चना और एक किलो खाद्य तेल की मासिक आपूर्ति 1,000 दिनों तक नि:शुल्क करने का प्रस्ताव है।

राज्य परिदृश्य