युवा

शिक्षा मंत्रलय के तहत उच्च शिक्षा विभाग ने 29 मई, 2021 को युवा लेऽकों को प्रशिक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री योजना ‘युवा’ (Young, Upcoming and Versatile Authors- YUVA) की शुरुआत की।

  • महत्वपूर्ण तथ्यः यह 30 वर्ष से कम आयु के युवा और नवोदित लेखकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक ‘लेखक परामर्श कार्यक्रम’ (Author Mentorship programme) है।
  • युवा (युवा, आगामी और बहुमुखी लेखकों), भारत/75 परियोजना (आजादी का अमृत महोत्सव) का एक हिस्सा है।
  • यह योजना विस्मृत नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों, अज्ञात और भूले हुए स्थानों और राष्ट्रीय आंदोलन में उनकी भूमिका और अन्य विषय वस्तुओं पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को एक अभिनव व रचनात्मक तरीके से सामने लाने के लिए है।
  • कार्यान्वयन एजेंसी के रूप में शिक्षा मंत्रलय के तहत नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत संरक्षण के सुपरिभाषित चरणों के तहत योजना के चरणबद्ध निष्पादन को सुनिश्चित करेगा।
  • योजना के तहत तैयार की गई पुस्तकों का प्रकाशन नेशनल बुक ट्रस्ट, भारत करेगा। इनका अन्य भारतीय भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा।
  • युवा की मुख्य विशेषताएंः प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन 12 जनवरी, 2022 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
  • योजना के तहत छः महीने की अवधि के लिए प्रत्येक लेखक को 50,000 रुपये प्रति माह की समेकित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।

राष्ट्रीय परिदृश्य