वन लाइनर सामयिकी

  • जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने न्यू मैंगलोर पोर्ट में अपना पहला कंटेनर टर्मिनल कमीशन किया है।
  • 4 अप्रैल को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों और अन्य बाजार को समर्थन देने वाले संस्थानों (Market Infrastructure Institutions: MIIs) में कामकाज के संचालन के मानदंडों को मजबूत करने के लिए समीक्षा और सिफारिशें करने हेतु एक तदर्थ समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य जी. महालिंगम करेंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) और जीवीएफएल लिमिटेड ने गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में फिनटेक पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए सहयोग हेतु 7 अप्रैल को गिफ्ट सिटी में IFSCA के कार्यालय में एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए।
  • इंडिया बोट एंड मरीन शो (IBMS) का चौथा संस्करण 25 से 27 मार्च तक केरल के कोच्चि के बोलगट्टी पैलेस में आयोजित किया गया। IBMS भारत की एकमात्र और सबसे प्रभावशाली नाव और समुद्री उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी है। इसका आयोजन कोच्चि स्थित 'क्रूज एक्सपो' द्वारा किया गया।
  • नागालैंड में जलवायु अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने, संस्थागत क्षमता को मजबूत करने और नगरपालिका संसाधन जुटाने में सुधार के लिए एशियाई विकास बैंक 2 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा।
  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 अप्रैल को असम के लीलाबाड़ी में पूर्वोत्तर भारत की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया।
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा हाल ही में दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर पर भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण किया गया है।
  • भारत में निर्मित 'एचएएल डोर्नियर डीओ-228' (HAL Dornier Do-228) द्वारा 12 अप्रैल को डिब्रूगढ़ (असम) से पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश) के लिए पहली उड़ान भरी गई।
  • भारत का गैर-बासमती चावल निर्यात वित्त वर्ष 2013-14 के 2925 मिलियन डॉलर की तुलना में आश्चर्यजनक तरीके से 109% बढ़ कर वित्त वर्ष 2021-22 में 6115 मिलियन डॉलर तक पहुँच गया है।
  • केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने खजुराहो और दिल्ली के बीच 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन के संचालन की घोषणा की है।
  • 18 अप्रैल को गांधीनगर के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर परिसर में देश के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन किया गया है।
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में 'भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र' भवन का उद्घाटन किया, जो रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) की एक परियोजना है।
  • रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद रत्न और आभूषण क्षेत्र में भारत के निर्यात को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था है। वर्ष 1966 में स्थापित रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद का मुख्यालय मुंबई में स्थित है।
  • सूरत देश का पहला शहर बन गया है जिसने हजीरा में एक संसाधित स्टील स्लैग (औद्योगिक अपशिष्ट) सड़क (steel slag road) का निर्माण किया है।
  • 'इंडिगो' स्वदेशी नेविगेशन सिस्टम 'गगन' ( GAGAN: GPS-aided geo-augmented navigation) का उपयोग करके अपने विमान को उतारने वाली एशिया की पहली एयरलाइन बन गई है।
  • 'स्वदेशी' उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक विश्वसनीय मंच हुनर हाट का 40वां संस्करण 16 से 27 अप्रैल, 2022 तक मुंबई में आयोजित किया गया।
  • क्रूज और नदी पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 'पहला अतुल्य भारत अंतरराष्ट्रीय क्रूज सम्मेलन-2022' 14 से 15 मई तक मुंबई में आयोजित किया जाएगा।

आर्थिक परिदृश्य