साक्षात्कार

रश्मिलता - 52thAIR - यूपीपीसीएस 2021 डिप्टी कलेक्टर - (January 2023)

जीवन परिचय पिता: श्री महेशचन्द्र (दुग्ध व्यवसाय) माता: श्रीमती प्रकाशी देवी (गृहिणी) शैक्षणिक योग्यता: हाईस्कूल- 69% (उत्तर प्रदेश बोर्ड, इलाहाबाद) इंटरमीडिएट: 63% (उत्तर प्रदेश बोर्ड, इलाहाबाद) स्नातक: बी.एस.सी. (जीव-विज्ञान) परास्नातक: एम.ए. (इतिहास) - (डॉ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा) अन्य शैक्षणिक योग्यता: नेट तथा जे.आर.एफ. (इतिहास) अभिरुचियां: समसामयिक विषयों पर बात करना तथा लोगों को ऑब्जर्व करना। आदर्श व्यक्ति: स्वामी विवेकानन्द, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम, महात्मा गांधी जी। सकारात्मक: धैर्य, लगन व कार्य के प्रति जुनून। नकारात्मक पक्ष: जल्दी गुस्सा आना, लोगों पर जल्दी भरोसा कर लेना। वैकल्पिक विषय (मुख्य परीक्षा): हिन्दी साहित्य। सि.स. क्रॉनिकलः यू.पी.पी.सी.एस. में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई- आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा

अभिषेक प्रियदर्शी - 35thAIR - यूपीपीसीएस 2021 डिप्टी कलेक्टर - (January 2023)

जीवन परिचय पिता: लाल बहादुर सिह, अध्यापक माता: शोभावती सिह, गृहिणी शैक्षणिक योग्यता: बी.टेक (IET, लखनऊ), केमिकल इंजीनियरिंग अभिरुचियां: आत्म निरीक्षण एवं ध्यान आदर्श व्यक्ति: कलाम सर, महात्मा गांधी, स्वामी विवेकानन्द सकारात्मक: मजबूत इच्छा शक्ति नकारात्मक पक्ष: आलस्यसि.स. क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2021 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? अभिषेक प्रियदर्शीः धन्यवाद! मेरी सफलता में मेरे पिता, जी-एस- वर्ल्ड संस्थान के शिक्षकों तथा अध्ययन सामग्री का विशेष रूप से योगदान रहा। सि.स. क्रॉनिकलः आपने परीक्षा की तैयारी आरंभ कैसे की? तैयारी आरंभ करते समय आपने किन पहलुओं पर

दीपा भाटी - 166AIR - प्रिंसिपल - 2021 (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) - (January 2023)

जीवन परिचय नामः दीपा भाटी पिता का नामः बलजीत सिंह (बिजनेस) माता का नामः कृष्णा देवी (टीचर) पतिः नरेंद्र सिंह (बिजनेस) शैक्षणिक योग्यता दसवीं: केंद्रीय विद्यालय (एयर फोर्स स्टेशन दादरी), प्रथम श्रेणी बारहवीं: केंद्रीय विद्यालय (एयर फोर्स स्टेशन हिंडन गाजियाबाद), प्रथम श्रेणी बीएससीः मिहिर भोज डिग्री कॉलेज दादरी (कालेज टॉपर) एमएससी (Chemistry): MMHK कॉलेज गाजियाबाद, प्रथम श्रेणी बीएडः CCS University, प्रथम श्रेणी एमए (इतिहास): CCS University, प्रथम श्रेणी अभिरुचियां पेंटिंग डांसिंग सिंगिंग रीडिंग बुक्स Preparing best out of waste Home decoration आदर्श व्यक्ति डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विवेकानंद जी सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षः आशावादी एवं मेहनती इमोशनल समसामयिकी क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2021 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी

बमबम कुमार - AIR - 66वीं बीपीएससी परीक्षा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी (LEO) - (October 2022)

जीवन परिचय पिता: सूर्य नारायण मंडल, किसान माता: रानी देवी, गृहणी शैक्षणिक योग्यता: M. Tech, IIT (ISM) DHANBAD अन्य योग्यताएं: Gate Qualified अभिरुचियां: वंचित बच्चों को पढ़ाना व मार्गदर्शित करना आदर्श व्यक्ति: पिता सकारात्मक: सहनशीलता, समस्या समाधान कौशल नकारात्मक पक्ष: अधिक सोचना पूर्व चयन: एयर ट्रैफिक कंट्रोल अथॉरिटी ऑफ इंडिया में ‘एयर ट्रैफिक कंट्रोल ऑफीसर’ trafik वैकल्पिक विषय: इतिहास सि.स. क्रॉनिकलः बीपीएससी में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई- आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? बमबम कुमारः बहुत-बहुत धन्यवाद आपका। किसी भी व्यक्ति की सफलता में परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण होता है। मेरी सफलता में

राजीव कुमार - 45thAIR - 65वीं बीपीएससी परीक्षा डीएसपी पद पर चयन - (April 2022)

नाम: राजीव कुमार पिता का नाम एवं पेशा: श्री बिरेन्द्र सिंह, किसान माता का नाम एवं पेशा: श्रीमती सुनीता देवी, गृहिणी शैक्षिक योग्यता: स्नातक (गणित प्रतिष्ठा)- बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर (प्रथम श्रेणी) आदर्श व्यक्ति: मेरे पिताजी अभिरुचियां: घूमना, संगीत सुनना वैकल्पिक विषय (मुख्य परीक्षा): भूगोल पूर्व चयन: (1) C.I.S.F., HC/CLK, (2) CENTRAL EXISE - TAX ASSISTANT, (3) CGL 2008 - PREVENTIVE OFFICER, (4) CGL 2010 - EXCISE INSP. (5) CDS – 2007 सि.स. क्रॉनिकलः 65वीं बीपीएससी में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई. आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? राजीव कुमारः जी बहुत-बहुत धन्यवाद।

इं. दुर्गेश त्रिपाठी समीक्षा अधिकारी-2016 (उ. प्र. लोक सेवा आयोग) - Rank-4AIR - - (November 2021)

नामः इं. दुर्गेश त्रिपाठी पिता का नाम एवं व्यवसायः श्याम शंकर त्रिपाठी (शिक्षक-गणित) माता का नामः पुष्पा त्रिपाठी (गृहिणी) शैक्षणिक योग्यताः बी. टेक., बी.एड., एमएसडब्ल्यू अभिरुचियां: पुस्तक लिखना, ज्योतिषीय अध्ययन, पुस्तक पढ़ना आदर्श व्यक्ति स्वामी विवेकानंद, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी अन्य उपलब्धियां: लेखक/विशेषज्ञ- सांख्यिकी, समाजकार्य, निबंध-पत्रलेखन सकारात्मक पक्षः सकारात्मक दृष्टिकोण, अनुशासन नकारात्मक पक्षः भावुकता, किसी पर जल्दी विश्वास कर लेना पूर्व चयनः शिक्षक (बेसिक शिक्षा), लेखक समसामयिकी क्रॉनिकलः समीक्षा अधिकारी/ सहायक समीक्षा अधिकारी (RO/ARO) परीक्षा-2016 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? दुर्गेशः बहुत-बहुत धन्यवाद। ईश्वर

64वीं बीपीएससी परीक्षा (राजस्व अधिकारी) दिव्य प्रकाश - AIR - - (August 2021)

नाम: दिव्य प्रकाश पिता का नाम एवं पेशा: के-पी- अस्थाना, LIC अभिकर्ता माता का नाम एवं पेशा: उषा सिन्हा, शिक्षिका (सेवानिवृत) शैक्षिक योग्यता: बी-ए-- एलएनडी कॉलेज (मोतिहारी), विषय- भूगोल, श्रेणी- प्रथम एम-ए-, पटना विश्वविद्यालय, विषय- भूगोल, श्रेणी- प्रथम सकारात्मक पक्ष: जुझारूपन, हार न मानना, सकारात्मक सोच, ईमानदारी नकारात्मक पक्ष: जल्दी किसी पर भरोसा कर लेना, कभी-कभी भावनात्मक पक्ष और क्रियात्मक पक्ष के मध्य भावनात्मक पक्ष को तवज्जो देना अभिरुचियां: अलग-अलग तरह का खाना बनाना, दोस्तों के साथ बातें करना आदर्श व्यक्ति: मेरा कोई एक आदर्श व्यक्ति नहीं है। जिसके भी व्यक्तित्व में जो अच्छी बातें लगाती हैं मैं उसे अपनाने कि कोशिश करता हूँ। दैनंदिन जीवन में

यूपीपीसीएस 2019 बिंदुनन्दन सिंह - AIR - - (August 2021)

नाम: बिंदुनन्दन सिंह पिता का नाम एवं पेशा: शिवेन्द्र प्रताप सिंह, एडवोकेट माता का नाम: श्रीमति बिंदु सिंह (गृहिणी) शैक्षिक योग्यता: एम-ए- नेट (हिन्दी साहित्य) सबल पक्ष: आत्म विश्वास, लक्ष्य के प्रति निष्ठा दुर्बल पक्ष: अति भावुक होना रुचियां: क्रिकेट खेलना, मूवी देखना आदर्श व्यक्तित्व: कबीर, ए-पी-जे- अब्दुल कलाम वैकल्पिक विषय: हिन्दी साहित्य सि-स- क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2019 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। बिंदुनन्दन सिंहः धन्यवाद। सि-स- क्रॉनिकलः आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? बिंदुनन्दन सिंहः मैं अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने गुरुजनों के साथ बड़े भाई और मार्गदर्शक उपेन्द्र प्रताप सिंह (सहायक

यूपीपीसीएस 2020 टॉपर डॉ- ललित कुमार मिश्र - 6thAIR - - (July 2021)

शैक्षिक योग्यता: एम.ए., बी.एड, जे.आर.एफ., पी.एच.डी. पूर्व चयनः प्राथमिक अध्यापक, प्रधानाध्यापक, समीक्षा अधिकारी 2014, नायब तहसीलदार, असिस्टेंट प्रो.- उच्चतर शिक्षा आयोग, खण्ड शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता। वर्तमानः असिस्टेंट प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, पचपेड़वा, बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) सबल पक्षः आत्मविश्वास, लक्ष्य के प्रति निष्ठा। दुर्बल पक्षः अति भावुक होना आदर्श व्यक्तित्वः अटल बिहारी बाजपेई, अनुपम मिश्र (पर्यावरणविद्) रुचियां: कॉमेडी मूवी, आधुनिक काव्यशास्त्र सम्बन्धी पुस्तकें पढ़ना योगदानः ईश्वर, अध्यापकगण, माता-पिता, अनुज, डॉ- अजय कुमार मिश्र, संतोष कुमार मिश्र, पूज्य गुरुजी यशःकाय रोष, लालमणि द्विवेदी (संस्कृत शिक्षक), प्रो. राम किशोर शास्त्री। सि- स- क्रॉनिकलः शानदार सफलता के लिए बधाई। डॉ- ललित कुमार मिश्रः धन्यवाद। सि- स- क्रॉनिकलः क्या आप चयन के प्रति आश्वस्त थे? डॉ- ललित

दीपक कुमार 64वीं बीपीएससी परीक्षा - 10th AIR - - (July 2021)

पिता का नाम: श्री सुरेश राय, रेलवे कर्मचारी (सेवानिवृत्त) माता का नाम: श्रीमती कृष्णा देवी, गृहिणी शैक्षिक योग्यता: बी-टेक, एम- टेक (IIT Kanpur) अभिरुचियां: बैडमिंटन, तैराकी, जॉगिंग आदर्श व्यक्ति: महात्मा गांधी पूर्व चयनः 63rd BPSC (रैंक-63) वैकल्पिक विषय (मुख्य परीक्षा): गणित सि-स- क्रॉनिकलः 64वीं बीपीएससी में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? दीपक कुमारः धन्यवाद, मेरी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों की अहम भूमिका रही है। माता-पिता और बड़े भईया मेरे आदर्श रहे हैं। परिवार से मुझे इस सफर में हर संभव सहयोग मिला

अंकिता वर्मा 64वीं बीपीएससी परीक्षा (राजस्व अधिकारी) - AIR - - (July 2021)

पिता का नाम: श्री अनिल कुमार वर्मा, सर्विस सेक्टर माता का नाम: श्रीमती रंजना वर्मा (गृहिणी) शैक्षिक योग्यता: फिजिक्स (Hons), किरोड़ीमल कॉलेज- दिल्ली विश्वविद्यालय अभिरुचियां: पेंटिंग एवं कुकिंग आदर्श व्यक्ति: माता-पिताजी, श्री अब्दुल कलाम, श्रीमती सुषमा स्वराज। सकारात्मक पक्षः ईमानदारी एवं निष्ठा नकारात्मक पक्षः एंजाइटी (Anxiety) वैकल्पिक विषय (मुख्य परीक्षा): भूगोल सि-स- क्रॉनिकलः 64वीं बीपीएससी में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में किस प्रकार योगदान किया? अंकिता वर्माः मुझे मेरे परिवार, मित्रें एवं शिक्षकों से हमेशा सहायता मिली। सभी ने मुझे सकारात्मक रह कर प्रयास करने एवं असफलताओं से सीखने

यूपीपीसीएस 2019 टॉपर संत रंजन श्रीवास्तव - AIR - - (May 2021)

नाम: संत रंजन श्रीवास्तव पिता का नाम: हरिधारी श्रीवास्तव माता का नाम: पुष्पा श्रीवास्तव शैक्षिक योग्यता: हाई स्कूल- प्रवीण बाल शिक्षा निकेतन, यूपी बोर्ड, विज्ञान, 74% (2006) इण्टरमीडिएट- एसएसएसवी इंटर कॉलेज, फैजाबाद, यूपी बोर्ड, विज्ञान, 73.4% (2008) बी.टेक.- BBDNITM, लखनऊ, 71.52% एम.टेक.- MMMUT, गोरखपुर, 82.50% अभिरुचियां: लोगों को सांपों के बारे में अवेयर करना, कुकिंग करना आदर्श व्यक्ति: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सकारात्मक पक्ष: ईमानदारी, नेतृत्व, परिश्रमी, विवेकशील नकारात्मक पक्ष: अति भावुकता, स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह वैकल्पिक विषय: इतिहास (हिन्दी माध्यम) उत्कृष्ट उत्तर लेखन के लिए नियमित अभ्यास करें सि.स. क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2019 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि

विशाल सारस्वत - 1stAIR - यूपीपीसीएस 2019 एसडीएम पद पर चयन - (April 2021)

नाम: विशाल सारस्वत जन्मतिथि: 25-06-1995 पिता का नाम: श्री शिवप्रकाश सारस्वत माता का नाम: श्रीमती राजेश्वरी शैक्षिक योग्यता: हाई स्कूल- सेक्रेड हर्ट कान्वेंट हाई स्कूल, अहमदनगर (85-2%) - 2011 इण्टरमीडिएट- सेंट पाउल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एटा (90%)- 2013 स्नातक- बैचलर ऑफ आर्ट्स (2013-2016) (आगरा विश्वविद्यालय) परास्नातक- एम-ए- (अर्थशास्त्र) (2016-2018) (आगरा विश्वविद्यालय) यूपीपीएससी में दूसरा प्रयास वैकल्पिक विषय: अर्थशास्त्र सि.स. क्रॉनिकलः सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल की तरफ से आपको इस सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं। आप कैसा महसूस कर रहे हैं? विशाल सारस्वतः बहुत-बहुत धन्यवाद। यह मेरे लिए आश्चर्य का विषय था। मैंने प्रथम स्थान की उम्मीद नहीं की थी, क्योंकि पिछले प्रयास में मैं सफल नहीं हो पाया था। सि.स. क्रॉनिकलः एक अधिकारी

अभय कुमार सिंह - AIR - यूपीपीसीएस 2019 डिप्टी जेलर पद पर चयन - (April 2021)

नाम: अभय कुमार सिंह पिता का नाम: श्री अखिलेश्वर सिंह शैक्षिक योग्यता: हाई स्कूल- यूपी बोर्ड, विज्ञान वर्ग, द्वितीय श्रेणी, इण्टरमीडिएट- यूपी बोर्ड, विज्ञान वर्ग, प्रथम श्रेणी, स्नातक- इलाहाबाद विश्वविद्यालय, अंग्रेजी साहित्य, आधुनिक इतिहास, शिक्षाशास्त्र विषय के साथ द्वितीय श्रेणी परास्नातक- इ.वि.वि., आधुनिक इतिहास, प्रथम श्रेणी अन्य योग्यता: नेट- जे.आर.एफ. एवं शोध- काशी हिन्दू विश्वविद्यालय अभिरुचियां: कुकिंग, गार्डेनिंग, आउट डोर गेम्स खेला आदर्श व्यक्ति: स्वामी विवेकानंद, गांधी जी, स्वामी अड़गडानंद जी, सचिन तेंदुलकर वैकल्पिक विषय: इतिहास ‘‘स्व में विश्वास ही सफलता का सुवास है” सि.स. क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2019 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रों व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने

अनीता कुमारी - AIR - यूपीपीसीएस 2018 सब रजिस्ट्रार पद पर चयन - (January 2021)

नाम: अनीता कुमारी पिता का नाम एवं पेशा: शिवचरण (पोस्टमैन) माता का नाम: श्रीमती निर्मला देवी (गृहिणी) शैक्षिक योग्यताः परास्नातक एवं विधि स्नातक (राम मनोहर लोहिया फैजाबाद वि-वि) अभिरुचियांः कविताएं लिखना आदर्श व्यक्तिः डॉ- एपीजे अब्दुल कलाम सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षः नवाचारी होना- सकारात्मक पक्ष। अधिक भावुक होना- नकारात्मक पक्ष वैकल्पिक विषय: ‘राजनीति विज्ञान एवं अंतरराष्ट्रीय संबंध’ पूर्व चयनः N/A पूछे गए प्रश्न के सभी आयामों को कवर कर निष्कर्ष के साथ उत्तर लिखने का प्रयास करें सि-स- क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2018 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का

विनय कुमार - AIR - यूपीपीसीएस 2018 सब रजिस्ट्रार पद पर चयन - (January 2021)

नाम: विनय कुमार पिता का नाम एवं पेशा: श्री जय नारायण सिंह, कृषक माता का नाम: स्व- कल्प देवी शैक्षिक योग्यता: बी-ए- (इलाहाबाद विश्वविद्यालय) अभिरुचियां: किताबें पढ़ना, संगीत सुनना एवं लोगों से बात करना आदर्श व्यक्ति: महात्मा गांधी एवं मेरे पिता जी सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्ष: आशावादी, धैर्यशील, सहानुभूति मेरा सकारात्मक पक्ष है, जबकि लोगों पर जल्दी विश्वास करना व भावुक होना मेरा नकारात्मक पक्ष है। वैकल्पिक विषय: इतिहास पूर्व चयन: प्राथमिक शिक्षक, एलटी ग्र्रेड शिक्षक, ग्राम विकास अधिकारी उत्कृष्ट उत्तर लेखन शैली हेतु प्रश्न के उत्तर को शुरू करने से पहले उसकी फ्रेमिंग अवश्य करें सि-स- क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2018 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता

देवेन्द्र प्रताप सिंह - AIR - यूपीपीसीएस 2018 एसडीएम पद पर चयन - (January 2021)

नाम: देवेन्द्र प्रताप सिंह पिता का नाम एवं पेशा: श्री श्रीराम यादव (अभियोजन अधिकारी) माता का नाम: श्रीमती रामकन्या देवी (गृहिणी) शैक्षिक योग्यता: सिविल इंजीनियरिंग (MNNIT Allahabad) अभिरुचियांः ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों पर घूमना, आध्यात्मिक ज्ञान हासिल करना, महापुरुषों की जीवनी पढ़ना। आदर्श व्यक्तिः श्री रामकृष्ण परमहंस, महात्मा गांधी, मेरे पिता। वैकल्पिक विषयः समाजशास्त्र सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षः आत्मविश्वास, आत्मप्रेरणा एवं सकारात्मकता से भरपूर होना सकारात्मक पक्ष है। भावनात्मक होना- नकारात्मक पक्ष। यूपीपीसीएस 2018 में पहले प्रयास में SDM पद पर चयन अन्य उपलब्धियांः IB ACIO, UPSC (CSE) 2018, UPSC CAPF (2019) के

मनीष कुमार - AIR - यूपीपीसीएस 2018 एसडीएम पद पर चयन - (January 2021)

नाम: मनीष कुमार पिता का नाम एवं पेशा: श्री राम सनेही,शिक्षक माता का नाम: श्रीमती सुनीता देवी (गृहिणी) शैक्षिक योग्यता: स्नातक- मैथमेटिक्स_परास्नातक- भूगोल। अभिरुचियां: फिल्में देखना,संगीत सुनना एवं ज्वनतपेउ आदर्श व्यक्ति: ई- श्रीधरन (मैट्रो मैन), टीएन शेषन, स्वामी विवेकानंद, महात्मा गांधी सकारात्मक एवं नकारात्मक पक्षः धैर्य एवं संयम- सकारात्मक पक्ष। अतिभावुकता- नकारात्मक पक्ष वैकल्पिक विषय: भूगोल टाइम मैनेजमेंट और बेहतर रणनीति, सफलता का मूल मंत्र है सि-स- क्रॉनिकलः यूपीपीसीएस 2018 में शानदार सफलता के लिए आपको हार्दिक बधाई। आपकी सफलता में परिवार, मित्रें व शिक्षकों का सहयोग कैसा रहा? आपकी पृष्ठभूमि ने आपकी सफलता में