सिविल सर्विसेज मेन्स परीक्षा 2020 वाणिज्य और लेखा विज्ञान पेपर I


खण्ड -A

1-निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए:

(a) शुद्ध लाभ और प्रचालन क्रियाकलापों से रोकड़ के बीच विभेदन कीजिए।10
(b) स्थिर परिसंपत्तियों की लागत के विभिन्न घटक क्या हैं?10
(c) लागत नियंत्रण और लागत में कमी के बीच विभेदन कीजिए।10
(d) व्यवसाय में हानि को आगे ले जाना और समंजन (हानि का निपटारा करना) से संबंधित कानूनी प्रावधानों का वर्णन कीजिए।10
(e) बैंकिंग कंपनी का लेखा परीक्षण करते समय एक लेखा परीक्षक जिन विशेष बिन्दुओं पर विचार करेगा उनका विवेचन कीजिए।10


2-(a) जेड लिमिटेड ने एक सूचीपत्र जारी किया जिसमें 2,00,000 ईक्विटी शेयर को प्रति शेयर रु10 का प्रस्ताव निम्नलिखित शर्तों पर कियाः

आवेदन के समय रु1 प्रति शेयर
आबंटन के समय(2, प्रीमियम के साथ) रु5 प्रति शेयर
पहली मांग पर(आबंटन के 3 महीने बाद) रु3 प्रति शेयर
अंतिम मांग पर(पहली मांग के 3 महीने बाद) रु3 प्रति शेयर

23 अप्रैल को 3,27,000 शेयरों के लिए आवेदन रुपये मिले और 30 अप्रैल को इस प्रकार आबंटित किए गए।

शेयर आबंटित
(i)पूर्ण आबंटन 38,000
(ii) आवेदन के 2/3 शेयर आबंटित 1,60,000
(iii) आवेदन के 1/4 शेयर आबंटित 2,000

रु41,000 का रोकड़ आवेदकों को तुरन्त वापिस किया (41,000 शेयरों के आवेदकों का, जिनको कोई आबंटन नहीं हुआ)। देय रकम तय समय पर मिली सिर्फ 100 शेयर ऐसे थे जिन्होंने अंतिम मांग नहीं दी। इन शेयरों को 15 नवंबर को जब्त कर लिया गया और 16 नवम्बर को A को रु9 प्रति शेयर पर पुनर्जारी किया गया।
आपसे अपेक्षित है कि आवश्यक जर्नल (नकल बही) प्रविष्टियां दीजिए (बिना वर्णन के)।20


2.(b) ऐ बी लिमिटेड आटो के पुर्जों का उत्पादन करती है। किसी एक पुर्जे की 1,00,000 इकाई का उत्पादन करने में निम्नलिखित लागत आती है:

(रु)
प्रत्यक्ष सामग्री 5 लाख
प्रत्यक्ष श्रम 8 लाख
परिवर्त्ती कारखाना उपरिव्यय 6 लाख
स्थिर कारखाना उपरिव्यय 5 लाख

पुर्जे का क्रय मूल्य रु22 है। अगर पुर्जों को बाजार से खरीदा जाता है तो भी स्थिर कारखाना उपरिव्यय का खर्चा होगा परंतु उस स्थिति में रु2 लाख से कम हो जाएगा।

(i)पुरजा बनाना चाहिए या खरीदना चाहिए, ये मानते हुए कि अगर खरीदा जाता है तो वर्तमान उपलब्ध सुविधाएं निष्क्रिय होंगी?
(ii) अगर उपलब्ध छोड़ी हुई क्षमता किसी दूसरी कंपनी को रु1,50,000 पर किराए पर दी जा सकती है, तब क्या निर्णय होगा?15
(c) अनुलाभ को परिभाषित कीजिए। आयकर नियमों के अन्तर्गत निःशुल्क निवास एवं मेडिकल सुविधा का मूल्यांकन कैसे होता है?15


3.(a) Y के पास चेन्नई में दो गृह सम्पत्तियां हैं। दोनों गृह सम्पत्तियां उसके द्वारा अभिगृहित हैं। गृह सम्पत्तियों का विवरण इस प्रकार हैः

सम्पत्ति (I)
(रु)
सम्पत्ति (II)
(रु)
वार्षिक म्यूनिसिपल मूल्यांकन 1,20,000 1,15,000
वार्षिक उचित किराया 1,50,000 1,75,000
वार्षिक मानक किराया 1,00,000 1,65,000
निर्माण पूर्ण होने की तिथि 31/3/2009 31/3/2009
साल के दौरान देय नगरीय कर 12% 8%
साल के दौरान सम्पत्तियों की मरम्मत के लिए, लिए गए ऋण पर ब्याज - 55,000

Y ने सिर्फ सम्पत्ति II का नगरीय कर दिया है। सम्पत्ति I का कर बकाया है। Y की गृह सम्पत्ति आय की गणना निर्धारण वर्ष के लिए करें।

सलाहः

(i)Y कौनसी सम्पत्ति को अभिगृहित स्वाधिकार मूल्यांकन के लिए चुनेगा? और
(ii) इसके लिए कारण बताएं।20

(b) लाभ/परिमाण (P/V) अनुपात से आपका क्या तात्पर्य है? इसकी गणना कैसे होती है? राम-विच्छेद विश्लेषण बी.इ.पी. में इसकी क्या उपयोगिताएं हैं?15
(c) प्रसामान्य अपव्यय एवं अप्रसामान्य अपव्यय का क्या मतलब है? प्रक्रम लागत निर्धारण में इनको किस प्रकार निरुपित किया जाता है, स्पष्ट कीजिए।15


4.(a) क्लाउड लिमिटेड की 30-03-20XI तक की सूचना निम्नलिखित हैः

(रु)
2000 ईक्विटी शेयर, प्रति शेयर रु 100 2,00,000
1000, 6% ऋणपत्र, प्रत्येक रु 100 1,00,000
ऋणपत्र का ब्याज बकाया 12,000
व्यापारिक लेनदार 50,000
स्थायी परिसंपत्तियां 2,00,000
चालू परिसंपत्तियां 65,000
स्थायी परिसंपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन 1,06,000
चालू परिसंपत्तियों का पुनर्मूल्यांकन 48,000

निम्नलिखित योजना पर पूर्ण सहमति एवं न्यायालय की स्वीकृति थीः

(i)शेयरों को रु. 5 प्रत्येक पर उप-विभाजित किया गया और 90% शेयरों का अभ्यर्पण (सरेंडर) किया गया।
(ii) ऋणपत्र धारियों के कुल दावे को घटाकर रु. 59,000 किया गया और इसके लिए उन्हें रु. 20,000 के ईक्विटी शेयर (सरेंडर शेयरों में से) भी आबंटित किए गए।
(iii) लेनदार अपने दावे को रु. 30,000 कम करने पर सहमत हुए जिसके 1/3 हिस्से को सरेंडर शेयरों में से इक्विटी शेयरों को जारी करके संतुष्ट किया गया।
(iv) जिन शेयरों को सरेंडर किया गया था परंतु दुबारा जारी नहीं हुए, उनको रद्द किया गया।

पुनर्निर्माण के लिए आपको आवश्यक जर्नल (नकल बही) प्रविष्टियां तैयार करनी है।20
(b) प्रभागीय निष्पादन को मापने की महत्वपूर्ण विधियों का संक्षेप में विवेचन कीजिए।15
(c) विभाज्य लाभ क्या है? लेखा अधिकारी कैसे सुनिश्चित करेगा कि लाभांश का भुगतान पूंजी में से नहीं किया गया?15


खण्ड – B


5.निम्नलिखित प्रश्नों में से प्रत्येक का उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिएः

(a) गोर्डन का शेयर मूल्यांकन मॉडल स्पष्ट कीजिए और इस मॉडल के अंतर्गत किस स्थिति में लाभांश नीति अप्रासंगिक होती है, वर्णन कीजिए।10
(b) जोखिम निवेशों का मूल्यांकन करने के लिए डीसीजन-ट्री अपरोच (उपगमन) की विवेचना कीजिए।10
(c) ईक्विटी की लागत और डिबेंचर की लागत में से कौन-सी कम होती है और क्यों?10
(d) भारतीय वित्तीय प्रणाली के घटकों की संक्षेप में विवेचना कीजिए।10
(e) प्राथमिक बाजार में प्रतिभूतियों को जारी करने की विधियों को बताइए।10


6.(a) एक परियोजना से प्रत्याशित रोकड़ प्रवाह इस प्रकार हैं-

वर्ष रोकड़ प्रवाह(रु)
0 (-) 1,00,000
1 40,000
2 50,000
3 40,000

पूंजी लागत 10% है।

गणना कीजिए:

(i)ऋण वापसी की अवधि (पे-बैक पीरियड)
(ii) शुद्ध वर्तमान मूल्य (नेट प्रेजेन्ट वैल्यू)
(iii) छूट के बाद ऋण वापसी की अवधि (डिस्काउंटिड पे-बैक पीरियड)
(iv) लाभप्रदता सूची (प्रोफिटेबिलिटी इंडेक्स)20

(b) मिलर और ओर मॉडल का उपयोग करते हुए, प्रबंधकीय हस्तक्षेप से रोकड़ शेष को कैसे सीमाओं में बनाए रखा जाता है, स्पष्ट कीजिए।15
(c) निम्नलिखित अनुपातों को परिभाषित कीजिए एवं उनकी तुलना कीजिएः

(i)परिसंपत्तियों पर प्रतिफल (आर.ओ.ए.)
(ii) विनियोजित पूंजी पर प्रतिफल (आर.ओ.सी.ई.)
(iii) ईक्विटी पर प्रतिफल (आर.ओ.ई.)15


7.(a) निम्नलिखित आंकड़ों से दो परिस्थितियां 1 और 2 एवं दो वित्तीय योजनाओं A और B के अधीन गणना कीजिएः

(i)प्रचालन उत्तोलक की मात्र
(ii) वित्तीय उत्तोलक की मात्र
(iii) संयुक्त उत्तोलक की मात्र

(रु)
बिक्री 90,000
परिवर्ती लागत 45,000
नियत क्रियाकलाप लागतः
परिस्थिति I
परिस्थिति II

15,000
20,000
नियत वित्तीय लागत:
योजना A
योजना B

20,000
10,00020

(b) एक्स लिमिटेड बाजार मूल्य आधारित शेयर जारी करके वाई लिमिटेड को अपने अधिकार में लेने का विचार कर रही है। निम्नलिखित आंकड़े उपलब्ध हैंः

(रु00000)

एक्स लिमिटेड वाई लिमिटेड
पी.ए.टी. 40 20
ईक्विटी शेयरों की संख्या (लाखों में) 5 4
पी/ई अनुपात 10 8

बताइयेः

(i)एक्स लिमिटेड और वाई लिमिटेड के शेयरों का बाजार मूल्य।
(ii) एक्स लिमिटेड द्वारा वाई लिमिटेड को अधिकार में लेने के लिए जारी किए गए शेयरों की संख्या।
(iii) विलय के बाद एक्स लिमिटेड के इक्विटी शेयरों की संख्या।15

(c) शेयर बाजार में निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए एस.ई.बी.आई. के पास कौन से अधिकार निहित हैं?15


8.(a) जेनिथ कॉरपोरेशन अपने ग्राहकों को 30 दिन का उधार प्रदान करती है। इसकी वर्तमान बिक्री का स्तर रु. 50 लाख है। फर्म की पूंजी लागत 10% है और बिक्री का परिवर्त्ती लागत अनुपात 0.85 है।
जेनिथ उधार अवधि को बढ़ाकर 60 दिन का करने पर विचार कर रही है। इस बढ़त से संभावना है कि बिक्री रु. 5 लाख अधिक बढ़ जाएगी। बिक्री के साथ डूबत ऋण का अनुपात 1% से बढ़कर 2% हो जाएगा।
उधार अवधि बढ़ाने से लाभ पर पड़ने वाले प्रभाव का मूल्यांकन कीजिए। कर की उपेक्षा करें और वर्ष में 360 दिन माने।20
(b) पूंजी संरचना के एन.ओ.आई. (नेट ऑपरेटिंग इनकम) माडल को स्पष्ट कीजिए।
एक फर्म की ईक्विटी लागत 15% है जब ऋण का अनुपात शून्य है। एन.ओ.आई. माडल के अनुसार इसकी संपूर्ण पूंजी लागत क्या होगी जब ऋण का अनुपात 40% है?15
(c) साख निर्धारण से आप क्या समझते हैं? सी.ए.आर.ई. (क्रेडिट एनालिसिस एंड रिसर्च) के द्वारा प्रयुक्त साख निर्धारण कार्यप्रणाली को स्पष्ट कीजिए।15