इंडो-पैसिफि़क रीजनल डायलॉग-2022

23-25 नवंबर, 2022 तक नेशनल मेरीटाइम फाउंडेशन द्वारा नई दिल्ली में इंडो-प्रशांत रीजनल डायलॉग-2022 (आईपीआरडी-2022) का चौथा संस्करण आयोजित किया गया।

थीमः ‘ऑपेरशन लाइजिंग द इंडो पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव (आईपीओआई)’

उद्देश्यः सार्वजनिक नीति पर चर्चा को प्रोत्साहित करना तथा इंडो-प्रशांत क्षेत्रा के भीतर उत्पन्न होने वाले अवसरों एवं चुनौतियों दोनों की समीक्षा करना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • आईपीआरडी सरकार और गैर-सरकारी एजेंसियों एवं संस्थानों से संतुलित प्रतिनिधित्व के लिए प्रयास करता है।
  • इस वार्षिक संवाद के माध्यम से भारतीय नौसेना एवं एनएमएफ, इंडो-प्रशांत क्षेत्रा के सामुद्रिक डोमेन को प्रभावित करने वाले भू-रणनीतिक विकास से संबंधित गंभीर चर्चाओं के लिए एक मंच प्रदान करता है।
  • आईपीआरडी-2022 के विषयानुसार छः सत्रा हैं: (1) वीविंग द फेब्रिक ऑफ हॉलिस्टिक मेरीटाइम सिक्योरिटी इन द इंडो पैसिफिकः मल्टीलेटरल ऑप्शन्स; (2) कंस्ट्रक्टिंग हॉलिस्टिक सिक्योरिटी ब्रिजेज अक्रॉस द वेस्टर्न एंड ईस्टर्न मेरीटाइम एक्सपेंस ऑफ द इंडो पैसिफिक; (3) बिल्डिंग मेरीटाइम कनेक्टिविटीः पोर्ट्स, ट्रेड एंड ट्रांसपोर्ट; (4) कैपेसिटी बिल्डिंग एंड कैपेबिलिटी एनहांसमेंट लेवेरेजिंग द फिजिकल एंड सोशल साइंसेज; (5) प्रैक्टिकल अप्रोचेज टू ए रीजनल ब्लू इकॉनमी; (6) डिजास्टर रिस्क-रिडक्शन एंड मैनेजमेंट; सॉल्यूशन्स फॉर स्माल आइलैंड डेवलपिंग स्टेट्स एंड वलनरेबल लिटोरल स्टेट।
  • ईपीओआई क्षेत्रीय सहयोग के लिए एक व्यापक एवं समावेशी ढांचा है, जो 7 इंटरकनेक्टेड स्तंभों पर टिका हैः समुद्री सुरक्षा, समुद्री पारिस्थितिकी, समुद्री संसाधन, आपदा जोखिम में कमी एवं प्रबंधन, क्षमता निर्माण एवं संसाधन साझाकरण और विज्ञान, व्यापार-कनेक्टिविटी और समुद्री परिवहन, प्रौद्योगिकी एवं अकादमिक सहयोग।

GK फ़ैक्ट

  • आईपीआरडी के पहले दो संस्करण 2018 और 2019 में क्रमशः नई दिल्ली में आयोजित किए गए थे। कोविड-19 प्रकोप के कारण आईपीआरडी 2020 रद्द कर दिया गया था।
  • आईपीआरडी का तीसरा संस्करण 2021 में ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया था।

अंतरराष्ट्रीय संबंध