आतंकवाद विरोधी समिति की विशेष बैठक

हाल ही में विश्व में आतंकवाद की नई चुनौतियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर विचार-विमर्श के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद’ की मेजबानी में ‘आतंकवाद विरोधी समिति’ की विशेष बैठक की आयोजित हुई।

उद्देश्यः आतंकवादी समूहों द्वारा नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के दुरुपयोग पर चर्चा करना ।

थीमः आतंकवादी उद्देश्यों के लिये नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के उपयोग का मुकाबला करना।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत की मेजबानी में हुई दो दिवसीय सम्मेलन में 28 अक्टूबर, 2022 को पहले मुंबई में तथा दूसरे दिन 29 अक्टूबर को दिल्ली में बैठक हुईं।
  • इस बैठक में सूचना और संचार प्रौद्योगिकियों के साथ आतंक एवं ड्रोन सहित मानव रहित हवाई प्रणाली पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
  • आतंकवाद विरोधी समिति की अध्यक्ष रुचिरा कंबोज के अनुसार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद विरोधी समिति ने इमर्जिंग टेक विशेष बैठक में सर्वसम्मति से दिल्ली घोषणा को अपना लिया है। भारत आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए संयुक्त राष्ट्र ट्रस्ट फंड फॉर काउंटर टेररिज्म में 5 लाख अमेरिकी डालर का योगदान देगा।
  • भारत वर्तमान में सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति का अध्यक्ष है। 2022 के लिए अध्यक्ष पद टीएस त्रिमूर्ति ने ग्रहण किया था।

GK फ़ैक्ट

  • आतंकवाद विरोधी समिति (सीटीसी): इसकी स्थापना 2001 में 9/11 के आतंकवादी हमलों के मद्देनजर की गई थी।
  • संयुत्तफ़ राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 1373 (2001) ने परिषद की एक सहायक संस्था के रूप में आतंकवाद विरोधी समिति की स्थापना की थी।

अंतरराष्ट्रीय संबंध