अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष का प्री-लांचिंग उत्सव

Pre-launching celebration of the International Year of Nutritious Cereals

24 नवंबर, 2022 को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर तथा विदेश मंत्री डा. एस. जयशंकर की अध्यक्षता में दिल्ली स्थित सुषमा स्वराज भवन में उच्चायुक्तों और राजदूतों के बीच, ‘अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष का प्री-लांचिंग उत्सव’ हुआ।

  • उद्देश्यः इसके माध्यम से मिलेट की घरेलू व वैश्विक खपत में वृद्धि करना है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष के शुभारंभ समारोह में 60 से अधिक देशों के उच्चायुक्तों और राजदूतों ने हिस्सा लिया।
  • भारत की पहल पर संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2023 को ‘अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज’ वर्ष घोषित किया है।
  • यह वर्ष वैश्विक उत्पादन बढ़ाने, कुशल प्रसंस्करण तथा फसल रोटेशन के बेहतर उपयोग एवं फूड बास्केट के प्रमुख घटक के रूप में मिलेट को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगा।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत मिलेट के लिए पोषक अनाज घटक 14 राज्यों के 212 जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा।
  • मिलेट के पोषण महत्व के मद्देनजर सरकार ने अप्रैल 2018 में इसे पोषक-अनाज के रूप में अधिसूचित किया था और इस पोषण मिशन अभियान के तहत भी शामिल किया गया है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध