भारत-ऑस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौता

22 नवंबर, 2022 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य मुक्त आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते पर आस्ट्रेलिया की संसद ने अपनी मुहर लगाई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • भारत-ऑस्ट्रेलिया, आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (Economic Cooperation and Trade Agreement) के तहत ऑस्ट्रेलिया द्वारा 100 प्रतिशत टैरिफ लाइनों पर शुल्क समाप्त किए जाएंगे।
  • ईसीटीए अर्थव्यवस्था के कई सेक्टरों को, विशेष रूप से कपड़ा, रत्न एवं आभूषण तथा फार्मास्यूटिकल्स को अत्यधिक बढ़ावा देगा।
  • इस समझौते से भारत में सेवा क्षेत्रा के लिए भी नए अवसर खुलने की उम्मीद है और इससे छात्रों को प्रचुर लाभ मिलेगा, जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में काम करने का अवसर प्राप्त होगा।
  • भारत के योग गुरुओं तथा शेफ के लिए प्रत्येक वर्ष 1800 लोगों को वर्क वीजा कोटा दिया जायेगा। आस्ट्रेलिया में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को 4 वर्ष का वर्क वीजा मिलेगा।
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया ईसीटीए पर 2 अप्रैल, 2022 को हस्ताक्षर किए गए थे, 22 नवंबर, 2022 को ऑस्ट्रेलिया की संसद द्वारा मुहर लगाई गई।
  • ईसीटीए एक दशक के बाद किसी विकसित देश के साथ किया गया भारत का पहला व्यापार समझौता है। इस समझौते में दो मित्रा देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक और वाणिज्यिक संबंधों केसंपूर्ण क्षेत्रा में सहयोग सन्निहित है।
  • यह ऑस्ट्रेलिया के सात लाख से अधिक भारतीय प्रवासियों, जो दूसरा सबसे बड़ा करदाता डायस्पोरा है, के साथ भी जुड़ेगा, यह ऑस्ट्रेलिया के समाज और अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय योगदान देता है।

महत्वपूर्ण आंकड़े

  • वर्तमान समय में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच 31 अरब डालर का कारोबार है।
  • वर्ष 2026-27 तक वस्तु निर्यात में 10 अरब डालर का इजाफा हो सकता है।
  • अगले 5 वर्षों में दोनों देशों के मध्य कारोबार 45-50 अरब डालर होने की उम्मीद है।

अंतरराष्ट्रीय संबंध