इरेडा की दूसरी तिमाहीं के परिणाम

12 नवंबर, 2022 को भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा) ने 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाहीं के लिए लेखा परीक्षित वित्तीय परिणामों की घोषणा की।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • कंपनी ने 276.31 करोड़ रुपये का कर पूर्व लाभ (पीबीटी) अर्जित किया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाहीं में 156.86 करोड़ रुपये की तुलना में 76.15 प्रतिशत अधिक है।
  • इरेडा की शुद्ध गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) वित्तीय वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाहीं में 2.72 प्रतिशत तक कम हो गई हैं, जो वित्तीय वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाहीं में 4.87 प्रतिशत थी, जो कि साल-दर-साल आधार पर 44 प्रतिशत की महत्वपूर्ण कमी है।

GK फ़ैक्ट

  • IREDA- भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास संस्था (इरेडा), जो कि नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रलय (एमएनआरई) के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम है। इसे कंपनी अधिनियम, 1956 की धारा 4। के तहत सार्वजनिक वित्तीय संस्थान (Public Financial Institution) के रूप में अधिसूचित किया गया है।
  • इसे भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अंतर्गत गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (Non-Banking Financial Company) के रूप में पंजीकृत किया गया है।
  • इसका उद्देश्य नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से संबंधित परियोजनाओं को प्रोमोट करना, इनका विकास करना तथा इन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करना है।

आर्थिक परिदृश्य