9 रूसी बैंकों ने खोले वोस्ट्रो खाते

हाल ही में रुपये में विदेशी व्यापार की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की अनुमति के बाद दो भारतीय बैंकों के साथ 9 विशेष ‘वोस्ट्रो खाते’ खोले गए हैं।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • वोस्त्रे खाता एक ऐसा खाता होता है, जिसे एक बैंक दूसरे बैंक की तरफ से खोलता है।
  • रूस के सबसे बड़े स्बर र्बैंक और दूसरे सबसे बड़े वीटीबी यह मंजूरी पाने वाले पहले विदेशी बैंक हैं।
  • ये दोनों आरबीआई द्वारा जुलाई में रुपये में विदेशी व्यापार पर दिशा-निर्देशों की घोषणा के पश्चात मंजूरी प्राप्त करने वाले पहले विदेशी बैंक हैं।
  • यह खाते 1 खाता यूको बैंक में, 1 स्बर बैंक (Sber Bank) में, 1 वीटीबी में और 6 इंडसइंड बैंक में खोले गए हैं।
  • विशेष वोस्त्रे खाता खोलने के कदम से भारत और रूस के बीच व्यापार के लिए रुपये में भुगतान के निपटान का रास्ता साफ हो गया है। इससे भारतीय मुद्रा में सीमापार व्यापार करना सक्षम होगा।
  • आरबीआई ने नई व्यवस्था को लोकप्रिय बनाने में मदद करने के लिए विशेष वोस्त्रे खातों को भारत सरकार की प्रतिभूतियों में अधिशेष शेष राशि का निवेश करने की अनुमति दी है।

आर्थिक परिदृश्य