भारत का पहला स्टिकर-बेस्ड डेबिट कार्ड

हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के सहयोग से IDFC फर्स्ट बैंक ने भारत का पहला स्टिकर-बेस्ड डेबिट "FIRSTAP" लॉन्च किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • यह स्टिकर-बेस्ड डेबिट कार्ड यूजर्स को नियर फील्ड कम्युनिकेशन (NFC) सक्षम पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर स्टिकर को टैप करके लेन-देन करने की सुविधा देता है।
  • यह कार्ड उपयोगकर्ता को डेबिट कार्ड ले जाने की आवश्यकता के बिना दुकानों, रेस्तरां और अन्य स्थानों पर टैप करके भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध कराता है।
  • बैंक ने इसे अपने ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के अनुरूप लॉन्च किया है। यह किसी नियमित डेबिट कार्ड के आकार का एक- तिहाई है। बिना पिन के यह 5,000 रुपये तक के लेन-देन को अनुमति देता है।

आर्थिक परिदृश्य