उर्वरक सब्सिडी को कैबिनेट की मंजूरी

2 नवंबर, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने 2022-23 रबी सीजन के लिए P&K उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी (एनबीएस) दरों को मंजूरी दी गई है।

महत्वपूर्ण तथ्य-

  • किसानों की भूमि को सस्ती दरों पर पोषक तत्व उपलब्ध कराने के प्रयासोंतहत 2022-23 की दूसरी छमाहीं के लिए फॉस्फेटिक और पोटाश (P&K) उर्वरकों के लिए 51,875 करोड़ रुपये की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।
  • सीसीईए ने नाइट्रोजन (N) के लिए 98.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फास्फोरस (P) के लिए 66.93 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश (K) के लिए 23.65 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर (S) के लिए 6.12 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी को मंजूरी दी गई है।
  • एनबीएस रबी सीजन 2022 (01-10-2022 से 31-03-2023 तक) के लिए कैबिनेट की ओर से अनुमोदित सब्सिडी 51,875 करोड़ रुपये की होगी, जिसमें माल ढुलाई सब्सिडी के माध्यम से स्वदेशी उर्वरक (एसएसपी) के लिए दी गई मदद भी शामिल है।

आर्थिक परिदृश्य