कोयला उत्पादन में 18% की वृद्धि

कोयला मंत्रालय के अनुसार, अक्टूबर, 2022 में देश में कुल कोयले का उत्पादन 448 मिलियन टन रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के उत्पादन की तुलना में 18% अधिक है।

  • कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) से कोयले के उत्पादन की वृद्धि भी 17 प्रतिशत से अधिक है।
  • कोयला मंत्रालय नवंबर, 2022 के अंत तक घरेलू कोयला आधारित संयंत्रें में 30 मिलियन टन का स्टॉक तैयार करने की योजना बना रहा है। स्टॉक बनाने की यह योजना तैयार की गयी है, ताकि 31 मार्च, 2023 के अंत तक, ताप विद्युत् संयंत्रें (टीपीपी) का स्टॉक 45 मिलियन टन तक पहुंच जाए।
  • इस साल के पहले सात महीनों के दौरान, प्रति दिन उपलब्धता में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है, जो कोयले की अधिक मात्र के परिवहन और बिजली संयंत्रें में स्टॉक बनाने में मदद कर रही है। इससे बिजली उत्पादन कंपनियों को पहले से परिवहन लॉजिस्टिक्स की योजना बनाने में मदद मिलेगी।

महत्वपूर्ण आंकड़ें

  • कोयला उत्पादन शीर्ष 3 राज्य- छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखण्ड
  • कोयला भण्डारण शीर्ष 3 राज्य- झारखण्ड, ओडिशा, छत्तीसगढ़
  • देश मेंवाणिज्यिक ऊर्जा मांग का 61% कोयले द्वारा ही पूर्ति की जाती है।
  • भारत में कुल कोयला संचित भंडार का लगभग 90% कोयला गोंडवाना संरचना से मिलता है, जबकि अन्य टर्शियरी चट्टानों से प्राप्त होता है।
  • भारत का कोयला उत्पादन की दृष्टि विश्व में दूसरा स्थान पर है, जबकि भण्डारण की दृष्टि से भारत का स्थान 5वां है।

महत्वपूर्ण खनिज सम्बन्धी आंकड़ें-

निज

उत्पादन में शीर्ष राज्य

भण्डारण में शीर्ष राज्य

कोयला

छत्तीसगढ़

झारखण्ड

बाक्साइट

ओडिशा

ओडिशा

प्राकृतिक गैस कच्चा तेल

असम

असम

अभ्रक

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश

लौह अयस्क

ओडिशा

कर्नाटक

तांबा

राजस्थान

राजस्थान

चांदी

राजस्थान

राजस्थान

यूरेनियम

झारखण्ड

आंध्र प्रदेश

सोना

कर्नाटक

कर्नाटक

आर्थिक परिदृश्य