नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी

6 अगस्त, 2022 को वरिष्ठ इलेक्ट्रोकेमिकल वैज्ञानिक (Electrochemical scientist) नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी ‘वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद’ (Council of Scientific and Industrial Research) की पहली महिला महानिदेशक बन गई हैं।

  • नल्लाथम्बी कलाइसेल्वी ने शेखर मांडे का स्थान प्राप्त किया है।
  • उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, 2 साल की अवधि के लिए होगी।
  • वर्तमान में कलाइसेल्वी तमिलनाडु के कराईकुडी में सीएसआईआर-केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (CSIR-Central Electrochemical Research Institute at Karaikudi) की निदेशक हैं।
  • ये ‘लिथियम आयन बैटरी’ के क्षेत्र में अपने काम के लिए जानी जाती है। वह वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान विभाग के सचिव के रूप में भी कार्यभार संभालेंगी।
  • ये फरवरी 2019 में केंद्रीय विद्युत रासायनिक अनुसंधान संस्थान (Central Electrochemical Research Institute) की प्रमुख बनने वाली पहली महिला वैज्ञानिक बनी थी।
  • इनका शोध कार्य मुख्य रूप से इलेक्ट्रोकेमिकल पावर सिस्टम (Electrochemical power systems) और इलेक्ट्रोड सामग्री के विकास एवं ऊर्जा भंडारण डिवाइस असेंबली में उनकी उपयुक्तता पर केंद्रित है। वह वर्तमान में व्यावहारिक रूप से व्यवहार्य सोडियम-आयन/लिथियम-सल्फर बैटरी और सुपरकेपसिटर के विकास में शामिल है।

लघु संचिका