फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार

हाल ही में कांग्रेस नेता शशि थरूर को फ्रांस सरकार का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘शेवेलियर डे ला लीजियन डी होनूर’ (Chevalier de la Legion d' Honneur) प्रदान किया गया।

  • उन्हें यह सम्मान 2021 में फ्रेंच में भाषण दिए जाने के कारण दिया गया है। शशि थरूर को 2010 में स्पेनिश सरकार द्वारा ‘एनकोमिएन्डा डे ला रियल ऑर्डर एस्पानोला डी कार्लोस III' (Encomienda de la Real Order Espanola de Carlos III) सम्मान दिया गया था।
  • थरूर से पहले से अब तक 40 से अधिक भारतीयों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

शेवेलियर डे ला लीजियन डी’ होनूर

  • शेवेलियर डे ला लीजियन डी’ होनूर (नाइट ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द फ्रेंच लीजन ऑफ ऑनर) पुरस्कार नेपोलियन बोनापार्ट द्वारा 1802 में स्थापित किया गया था।
  • यह फ्रांसीसी गणराज्य द्वारा दिया जाने वाला सर्वाेच्च नागरिक पुरस्कार है।

लघु संचिका