समर बनर्जी

20 अगस्त, 2022 को बदरू के नाम से मशहूर भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान समर बनर्जी का कोलकाता में निधन हो गया। वह 92 वर्ष के थे।

  • समर बनर्जी ने 1956 में मेलबर्न ओलंपिक में भारत को चौथे स्थान पर पहुंचाया।
  • समर बनर्जी 1952 और 1959 के बीच प्रतिष्ठित क्लब मोहन बागान के लिए भी खेले।
  • उन्होंने 1953 में मोहन बागान को अपना पहला डूरंड कप और 1955 रोवर्स कप जीतने में मदद की। उन्होंने 1962 में एक बार कोच के रूप में संतोष ट्रॉफी जीती।
  • बनर्जी ने बंगाल राज्य टीम के बरिशा एससी (Barisha SC) के लिए एक कोच के रूप में काम किया था।
  • 2017 में पश्चिम बंगाल सरकार ने बदरू बनर्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया था।
  • उन्हें 2009 में ‘मोहन बागान रत्न’ से सम्मानित किया गया था।

लघु संचिका