तमिलनाडु का पांचवा हाथी रिजर्व

हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली में अगस्त्यमलाई हाथी रिजर्व के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

  • अगस्त्यमलाई हाथी रिजर्व तमिलनाडु का पांचवां हाथी अभ्यारण्य है।
  • अगस्त्यमलाई क्षेत्र में कलक्कड़ मुंडनथुराई टाइगर रिजर्व और कन्याकुमारी वन्यजीव अभयारण्य के वन क्षेत्र पश्चिमी घाट के दक्षिणी भाग में एशियाई हाथियों के सबसे महत्वपूर्ण निवास स्थान हैं।

अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व

  • अगस्त्यमलाई बायोस्फीयर रिजर्व केरल और तमिलनाडु में फैला हुआ है।
  • इसका नाम अगस्त्य माला चोटी के नाम पर रखा गया है।
  • इसे मार्च 2016 में, यूनेस्को के बायोस्फीयर रिजर्व के विश्व नेटवर्क में शामिल किया गया था।
  • इस रिजर्व में कनिकारन जनजाति पाई जाती है, जो दुनिया की सबसे पुरानी जीवित प्राचीन जनजातियों में से एक है।