शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021

17 नवंबर, 2021 को ‘प्रथम फाउंडेशन’ द्वारा जारी शिक्षा की वार्षिक स्थिति रिपोर्ट (ग्रामीण) 2021 (Annual Status of Education Report: ASER Rural 2021) के अनुसार, महामारी के दौरान स्कूल में नामांकित नहीं होने वाले ग्रामीण बच्चों का प्रतिशत दोगुना हो गया।

महवपूर्ण तथ्यः हालांकि सरकारी स्कूलों में नामांकन में वृद्धि देखी गई। सरकारी स्कूलों में नामांकन 2018 में 64.3% से बढ़कर 2021 में 70.3% हो गया, जबकि इसी अवधि में निजी स्कूलों में नामांकन 32.5% से गिरकर 24.4% हो गया।

  • हालांकि, नामांकन का मतलब यह नहीं है कि सीखने की गतिविधि हुई है।
  • कक्षा 1 और कक्षा 2 में नामांकित एक-तिहाई से अधिक बच्चे कभी स्कूल नहीं गए।
  • 6 से 14 साल के बच्चों वाले 76,000 से अधिक परिवारों के एक सर्वेक्षण में, ASER ने पाया कि 92% बच्चों के पास पाठ्यपुस्तकें थीं, केवल एक-तिहाई के पास किसी भी अन्य शिक्षण संसाधनों तक पहुंच थी।
  • स्मार्टफोन की उपलब्धता और पहुंच सीमित होने के कारण, ऑनलाइन शिक्षा एक-चौथाई छात्रों तक ही सीमित थी।
  • उदाहरण के लिए, केरल के 91% और हिमाचल प्रदेश के लगभग 80% छात्रों ने ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त की, लेकिन बिहार से केवल 10% और पश्चिम बंगाल से 13% छात्र थे।

राष्ट्रीय परिदृश्य