इंप्रफ्रास्ट्रक्चर फ़ॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 नवंबर, 2021 को ग्लासगो में जलवायु शिखर सम्मेलन के मौके पर ‘इंफ्रास्ट्रक्चर फॉर रेजिलिएंट आइलैंड स्टेट्स’ (Infrastructure for Resilient Island States: IRIS) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः IRIS का उद्देश्य छोटे द्वीपीय विकासशील देशों (Small Island Developing States: SIDS) में लचीले, टिकाऊ और समावेशी बुनियादी ढांचे के लिए एक व्यवस्थित दृष्टिकोण के माध्यम से सतत विकास हासिल करना है।

  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन छोटे द्वीपीय विकासशील देशों को चक्रवात, कोरल-रीफ निगरानी और तट-रेखा निगरानी के बारे में समय पर जानकारी प्रदान करने हेतु एक विशेष डेटा विंडो तैयार करेगा।
  • भारत ने यूनाइटेड किंगडम के ‘ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव’ (GGI) के साथ महत्वाकांक्षी ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (OSOWOG) कार्यक्रम शुरू किया है। ‘ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव’ और ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ का ‘ग्रीन ग्रिड इनिशिएटिव - वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ (GGI&OSOWOG) में विलय कर दिया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य