आयुष्मान सीएपीएफ़ योजना

केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 2 नवंबर, 2021 को नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना स्वास्थ्य कार्ड का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः दिसंबर 2021 तक लगभग 35 लाख कार्डों का वितरण पूरा किया जाएगा।

यह योजना गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण की एक संयुक्त पहल है।

  • इस योजना को गृह मंत्रालय के तहत सात केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों - असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड और सशस्त्र सीमा बल के सभी सेवारत कर्मियों और उनके आश्रितों को कवर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
  • सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मी और उनके परिवार अब ‘आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई’ के तहत सूचीबद्ध सभी अस्पतालों में कैशलेस इन-पेशेंट और आउट-पेशेंट स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।

जीके फ़ैक्ट

  • केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मियों और उनके आश्रितों को स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए 23 जनवरी, 2021 को असम में पायलट आधार पर ‘आयुष्मान सीएपीएफ’ योजना शुरू की थी।

राष्ट्रीय परिदृश्य