संक्षिप्त सामयिकी

  • पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने 24 अगस्त को ‘भारत-अमेरिका जलवायु एवं स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा 2030 साझेदारी के तहत ‘जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद’ (Climate Action and Finance Mobilçation Dialogue - CAFMD) ट्रैक और अन्य संबंधित मुद्दों पर अमेरिका के राष्ट्रपति के विशेष दूत जॉन केरी के साथ वार्तालाप की।
  • केरल स्थित मन्नार में ‘इंद्रधनुष रंग के सांप’ (Rainbow-coloured snkae) की पहचान की गई है। सांप काफी हद तक निशाचर है और काले रंग का प्रतीत होता है, लेकिन जब उस पर प्रकाश पड़ता है तो वह इंद्रधनुष के रंग का दिखता है। पश्चिमी घाट के लिए स्थानिक वंश ‘मेलानोफिडियम’ (Melanophidium) से संबंधित गैर-विषैले सांप को ‘शील्ड टेल स्नेक’ (Shield tail snkaes) नाम से भी जाना जाता है।
  • भारतीय वन्यजीव संस्थान (WII), देहरादून, दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) और अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय के जीवविज्ञानियों की एक टीम ने अरुणाचल प्रदेश में जल प्रपात मेंढक (csacade frog) की एक नई प्रजाति की खोज की है। राज्य के आदि हिल्स (जिसे पहले अबोर हिल्स के नाम से जाना जाता था) क्षेत्र में सियांग नदी बेसिन में 2018 में इसकी खोज की गई। इस नई प्रजाति का नाम क्षेत्र में रहने वाले आदि जनजाति के नाम पर आदि कैस्केड मेंढक (Adi Csacade Frog) (वैज्ञानिक नाम-अमोलोप्स आदिकोला) रखा गया है।
  • 19 अगस्त को एपिक गेम्स (Epic Games) वीडियो गेमिंग कंपनी ने ‘इन-कैमरा वीएफएक्स टूल्स’ (in-camera VFX tools) और वर्चुअल प्रोडक्शन फीचर्स के नए सेट सहित नई सुविधाओं के साथ ‘न्यू अनरीयल इंजन 4-27’ (new Unreal Engine 4-27) लॉन्च किया।
  • विदेश मंत्री, एस जयशंकर ने संयुत्तफ़ राष्ट्र शांति सैनिकों की सुरक्षा बढ़ाने में मदद करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ साझेदारी में एक प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म शुरू करने की घोषणा की। इस प्रौद्योगिकी प्लेटफॉर्म का नाम ‘यूनाइट अवेयर’ (UNITE AWARE) है।
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भूविज्ञान के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी। यह समझौता पूर्वी हिमालय क्षेत्र और लद्दाख के वितलीय शैलों से जुड़े भूगर्भीय ज्ञान में वृद्धि होगी तथा प्रौद्योगिकी और भू-वैज्ञानिक आंकड़ों पर सूचनाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करेगा।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मंडी के शोधकर्ताओं ने यातायात प्रबंधन में मानवीय हस्तक्षेप को कम करने और तेज मोड़ों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने में मदद करने के लिए एक ‘स्मार्ट रोड मॉनिटरिंग सिस्टम’ (Smart Road Monitoring System) विकसित किया है।
  • भारत ने आपदा प्रबंधन, लचीलापन और शमन के क्षेत्र में सहयोग के लिए बांग्लादेश के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
  • विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रलय के स्वायतशासी संस्थान जैव-प्रौद्योगिकी विभाग के ‘जैव-संसाधन तथा सतत विकास संस्थान’ ने मणिपुर के आकांक्षी जिला ‘चंदेल’ में एक वैज्ञानिक संग्रहालय की स्थापना की है।
  • 16 अगस्त को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ‘नेशनल ब्यूरो ऑफ प्लांट जेनेटिक रिसोर्सेज (NBPGR), पूसा, नई दिल्ली में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े नवीनीकृत अत्याधुनिक ‘राष्ट्रीय जीन बैंक’ का उद्घाटन किया। राष्ट्रीय जीन बैंक की स्थापना पादप आनुवंशिक संसाधनों के बीजों को संरक्षित करने के लिए वर्ष 1996 में की गई थी।
  • ”दय संबंधी भविष्य के उपचारों के लिए एक गाइड के रूप में रक्त, बायोप्सी और नैदानिक डेटा एकत्र करने के लिए श्री चित्र तिरुनल इंस्टीटड्ढूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी, तिरुवनंतपुरम में भारत का पहला हार्ट फेलियर रिसर्च बायो-बैंक का उद्घाटन किया गया।
  • पाकिस्तान ने 12 अगस्त को परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया, जो 290 किलोमीटर तक के लक्ष्य को भेद सकती है। इस बैलिस्टिक मिसाइल का नाम ‘गजनवी’ (Ghzanavi) है।
  • मेडिकल ऑक्सीजन सिलेंडरों के जीवनकाल में तीन गुना बढ़ोत्तरी करने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ ने अपनी तरह की पहली ऑक्सीजन राशनिंग डिवाइस विकसित की है, जो सांस लेने तथा रोगी द्वारा कार्बन डाइ-ऑक्साइड छोड़ने के दौरान रोगी को ऑक्सीजन की आवश्यक मात्र की आपूर्ति करती है। यह प्रक्रिया अनावश्यक रूप से बर्बाद हो जाने वाली ऑक्सीजन की बचत करती है। इस डिवाइस का नाम ‘एमलेक्स’ (AMLEX) है।
  • भारतीय वायु सेना (प्।थ्) ने एडवांस्ड लैंडिंग ग्राउंड (Advanced Landing Ground), न्योमा (लद्दाख) में दुनिया के सबसे ऊंचे मोबाइल एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) टावरों में से एक का निर्माण किया है।
  • ‘साइबर अटैक ट्रेंड्सः 2021 मिड-ईयर रिपोर्ट’ (Cyber Attack Trends: 2021 Mid-Year Report) शीर्षक
  • वाली रिपोर्ट में रैंसमवेयर हमलों की अधिकता पर प्रकाश डाला गया है, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में वर्ष की पहली छमाही में 93% बढ़ गए हैं। एशिया-प्रशांत क्षेत्र 2021 की पहली छमाही में प्रति संगठन 1,338 साप्ताहिक हमलों से सबसे अधिक प्रभावित था। यह रिपोर्ट साइबर सुरक्षा फर्म ‘चेकपॉइंट’ (Checkpoint) द्वारा प्रकाशित की गई है।
  • स्टार्टअप इकोसिस्टम सक्षमकर्ता ‘टी-हब’ (T-Hub) ने ‘क्वांटम कंप्यूटिंग’ और ‘डीपटेक’ (DeepTech) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों का पता लगाने के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजीज (HCL Technologies) साथ सहयोग की घोषणा की है।
  • ग्लोबल वेलनेस समिट 2021 (Global Wellness Summit) 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित की जाएगी। इस शिखर सम्मेलन का आधिकारिक विषय ‘स्वास्थ्य और सेहत में एक नया नव युग’ (A New new Era in Health - Wellness) है।
  • कोविड बीप (COVID BEEP) भारत का पहला स्वदेशी और किफायती वायरलेस सिस्टम है, जो कोविड मरीजों के शारीरिक मापदंडों पर नजर रखता है। कोविड बीप को ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद ने इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पाेरेशन ऑफ इंडिया और परमाणु ऊर्जा विभाग के सहयोग से विकसित किया है।
  • हाल ही में विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्तशासी संस्थान वाडिया हिमालयी भू-विज्ञान संस्थान, देहरादून में एक वेबिनार के माध्यम से ‘सतत विकास के लिए पृथ्वी विज्ञान’ (Earth Sciences for Sustainable development) विषय (theme) पर आधारित 5वीं राष्ट्रीय भू-अनुसंधान विद्वानों की बैठक (National Geo- research Scholars Meet) का आयोजन किया गया था।
  • सीएसआईआर-केंद्रीय वैज्ञानिक उपकरण संगठन, चंडीगढ़ द्वारा दृष्टि बाधित लोगों की सुविधा के लिए एक व्यक्तिगत पाठन मशीन विकसित की गई है, जिसकी मदद से किसी भी प्रकाशित या डिजिटल दस्तावेज को स्पीच आउटपुट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। इस पाठन मशीन का नाम ‘दिव्य नयन’ (Divya Nayan) है।
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रलय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला स्थित किमिन में स्थान पर ‘उत्कृष्टता केंद्र के रूप में जैव-संसाधन व सतत विकास केंद्र’ (Centre for Bio-Resources and Sustainable Development sa a Centre of Excellence) की स्थापना करने वाला है।
  • विज्ञान और पर्यावरण केंद्र (CSE) के सहयोग से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) द्वारा नदी के स्वास्थ्य/प्रवाह में सुधार के उद्देश्य से ‘गंगा बेसिन में शहरों को जल संवेदनशील बनाने पर एक नई क्षमता निर्माण पहल’ का शुभारंभ किया गया है। कार्यक्रम के केन्द्रित क्षेत्रें में जल संवेदनशील शहरी डिजाइन और योजना, शहरी जल दक्षता और संरक्षण, विकेंद्रीकृत अपशिष्ट जल शोधन और स्थानीय रूप से इसका पुनः उपयोग, शहरी भूजल प्रबंधन और शहरी जल निकाय/झील प्रबंधन शामिल होंगे।
  • अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन रूपरेखा समझौते में 8 जनवरी, 2021 को संशोधन किया गया था और इसकी सदस्यता संयुत्तफ़ राष्ट्र के सभी सदस्य देशों के लिए खोल दी गई थी। इस संशोधन के बाद 4 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन फ्रेमवर्क समझौते पर हस्ताक्षर करने वाला जर्मनी पांचवां देश बन गया है।
  • कोविड-19 से रिकवरी को बढ़ावा देने के लिए ‘अश्वगंधा’ (विथानिया सोम्निफेरा) (Withania somnifera) पर एक अध्ययन करने के लिए आयुष मंत्रलय के तहत एक स्वायत्त निकाय अिखल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA) ने ब्रिटेन के लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (London School of Hygiene and Tropical Medicine - LSHTM) के साथ सहयोग किया है।
  • भारत, ब्राजील, रूस, दक्षिण अफ्रीका और चीन (ब्रिक्स) के चिकित्सकों और शोधकर्ताओं के एक संघ ने इन देशों में कोविड-19 और तपेदिक महामारी के महामारी विज्ञान के प्रभाव और इनके एक साथ उभरने पर एक अध्ययन करने के लिए आपस में भागीदारी की है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी