फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने दुनिया भर की सार्वजनिक कंपनियों की वर्ष 2022 की 'फोर्ब्स ग्लोबल 2000 लिस्ट- 2022' (Forbes Global 2000 list- 2022) में शीर्ष भारतीय कम्पनी होने का गौरव हासिल किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: मई 2022 में जारी फोर्ब्स की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000’ सूची में मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई है।

  • 'फोर्ब्स ग्लोबल 2000' चार मानकों पर दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को रैंक करता है- बिक्री (sales), लाभ (profits), परिसंपत्ति (assets) और बाजार मूल्य (market value)।
  • इस सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष भारतीय कंपनी है, इसके बाद भारतीय स्टेट बैंक 105वें, एचडीएफसी बैंक 153वें और आईसीआईसीआई बैंक 204वें स्थान पर है।
  • सूची में अन्य शीर्ष 10 भारतीय कंपनियों में सरकारी स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ONGC) 228वें, एचडीएफसी लिमिटेड 268वें, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन 357वें, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) 384वें, टाटा स्टील 407वें और एक्सिस बैंक 431वें स्थान पर है।

विश्व की शीर्ष 5 कंपनियां: बर्कशायर हैथवे (यूएसए) फोर्ब्स ग्लोबल 2000 सूची में पहले स्थान पर है। इसके बाद चीन का औद्योगिक और वाणिज्यिक बैंक दूसरे स्थान, सऊदी अरब की सऊदी अरामको तीसरे स्थान, अमेरिका की जेपी मॉर्गन चेस चौथे स्थान और चाइना कंस्ट्रक्शन बैंक पांचवें स्थान पर है।

GK फैक्ट

  • फोर्ब्स वर्ष 2003 से 'ग्लोबल 2000' सूची प्रकाशित कर रहा है।