संक्षिप्त सामयिकी

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर को अनुसंधान और अन्य शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, लखनऊ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर एक ‘पीठ’ (Chair) स्थापित करने की घोषणा की।
  • पूरे विश्व में पशुजन्य रोगों की रोकथाम और उन्हें नियंत्रित करने के प्रयास की प्रासंगिकता को देखते हुये विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग ने देश के पहले ‘एक स्वास्थ्य (वन हेल्थ)’ सहायता संघ की शुरूआत की है।
  • 15 अक्टूबर को नौसेना विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला (NSTL), विशाखापत्तनम में ‘डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्रेरणा स्थल’ का उद्घाटन किया गया। NSTL रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की प्रमुख नौसैनिक अनुसंधान प्रयोगशाला है।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने 5 से 10 अक्टूबर तक आयोजित ‘मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह’ के एक भाग के रूप में मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ‘ग्रीन रिबन पहल’ (Green Ribbon Initiative) की शुरुआत की।
  • केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को मिथकों को दूर करने और टीके की झिझक को दूर करने के लिए एक ‘टीकाकरण गान’ का शुभारंभ किया है। तेल और गैस सार्वजनिक उपक्रमों द्वारा प्रोडड्ढूस इस ‘टीकाकरण गान’ को कैलाश खेर ने आवाज दी है।
  • केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने मोटर वाहन से हुई जानलेवा दुर्घटना के शिकार व्यक्ति का जीवन बचाने वाले ‘परोपकारी व्यक्तियों को पुरस्कृत करने के लिए पारितोषिक योजना’ प्रारम्भ की है। मुसीबत में मदद करने वाले व्यक्ति को एक वर्ष में अधिकतम 5 बार सम्मानित किया जा सकता है। ऐसे नेक इंसानों के लिए पुरस्कार की राशि 5,000 रुपये प्रति घटना होगी।
  • 1 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) की 37वीं कार्यकारी समिति की बैठक में, लोकप्रिय भारतीय कामिक्स चरित्र ‘चाचा चौधरी’ को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया है।
  • सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने 1 अक्टूबर को नई दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में ‘वयो नमन कार्यक्रम’ (Vayo Naman Programme) का आयोजन किया।
  • केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया और केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन व डेयरी मंत्री परुषोत्तम रूपाला ने ‘नेशनल एक्शन प्लान फॉर डॉग मीडिएटेड रेबीज एलीमिनेशन’ (National Action Plan for Dog Mediated Rabies Elimination) का अनावरण किया। इस कार्य-योजना के तहत वर्ष 2030 तक कुत्तों से होने वाले रेबीज के उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
  • वाइस एडमिरल अधीर अरोरा ने भारत सरकार के मुख्य हाइड्रोग्राफर के रूप में कार्यभार संभाल लिया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य