मसौदा क्षेत्रीय योजना 2041

12 अक्टूबर, 2021 को आयोजित राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) योजना बोर्ड की 41वीं बैठक में कुछ संशोधनों के साथ ‘मसौदा क्षेत्रीय योजना 2041’ को सार्वजनिक टिप्पणियों के लिए साझा करने की मंजूरी दे दी गई है। क्षेत्रीय योजना 2041 को मार्च 2022 तक अंतिम रूप दिया जाएगा।

क्षेत्रीय योजना 2041 की मुख्य विशेषताएं: योजना में मुख्य प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में शहरों का पुनर्विकास, भविष्य के बुनियादी ढांचा को तैयार करना, मल्टी मॉडल परिवहन और लॉजिस्टिक, उद्योग और एमएसएमई, आर्थिक गलियारा, पर्यटन, कृषि आय और पारंपरिक अर्थव्यवस्था, कौशल विकास और रोजगार, स्मार्ट और डिजिटल एनसीआर और करोबार करने में आसानी लाना शामिल है।

  • दोहरी पाइपिंग और पुनर्नवीनीकरण जल के साथ विकेन्द्रीकृत सीवेज उपचार संयंत्र के योजना प्रस्तावों से पानी की कमी को दूर किया जायेगा।
  • योजना हवाई, सड़क, रेल और अंतर्देशीय जलमार्ग कनेक्टिविटी के माध्यम से पूरे एनसीआर में मल्टी मोडल कनेक्टिविटी पर मुख्य ध्यान केंद्रित करती है।
  • योजना एनसीआर के प्रमुख शहरों के भीतर सुपर-फास्ट ट्रेनों के माध्यम से 30 मिनट की कनेक्टिविटी का प्रस्ताव करती है।
  • पर्यावरण संरक्षण हेतु इलेक्ट्रिक परिवहन अवसंरचना को बढ़ावा देने के प्रस्ताव, पानी की सर्कुलर इकोनॉमी पर जोर और वायु गुणवत्ता में सुधार से मदद मिलेगी।
  • शहरी विकास, जीवन की सुगमता, झुग्गी मुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, 24 घंटे एयर एम्बुलेंस, स्वच्छ और स्मार्ट एनसीआर इस योजना के प्रमुख प्रस्ताव हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य