स्टेट न्यूट्रिशन प्राफ़ेाइल

नीति आयोग ने अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति अनुसंधान संस्थान (आईएफपीआरआई), भारतीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान, यूनिसेफ और आर्थिक विकास संस्थान के साथ संयुक्त प्रयास में 30 सितम्बर, 2021 को 19 राज्यों और केन्द्र-शासित प्रदेशों के लिए ‘द स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल’ (The State Nutrition Profiles) लॉन्च किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल, राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण राउंड 3, 4 और 5 पर आधारित पोषण परिणामों, तुरंत और अंतर्निहित निर्धारकों एवं उपायों के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

  • स्टेट न्यूट्रिशन प्रोफाइल में महत्वपूर्ण डेटा का व्यापक संकलन शामिल है, जो नीतिगत निर्णयों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकता है और क्षेत्र में अनुसंधान की सुविधा भी प्रदान कर सकता है।

इस माह के चर्चित संस्थान एवं संगठन

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग

12 अक्टूबर, 2021 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग (National Human Rights Commission: NHRC) के 28वें स्थापना दिवस समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किया।

  • राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का गठन मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत 12 अक्टूबर, 1993 को हुआ था। इसका उद्देश्य मानवाधिकारों को प्रोत्साहन देना और उनका संरक्षण करना है। आयोग किसी भी प्रकार के मानवाधिकार हनन का स्वतः संज्ञान लेता है और ऐसे मामलों में पड़ताल करता है, पीडि़तों को मुआवजा देने के लिये लोकाधिकारियों को अनुमोदन करता है, मानवाधिकारों का हनन करने वाले जनसेवकों के खिलाफ कानूनी और अन्य दण्डनीय कार्रवाई करता है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन पेरिस सिद्धांतों के अनुरूप है, जिन्हें अक्टूबर 1991 में पेरिस में मानव अधिकार संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए राष्ट्रीय संस्थानों पर आयोजित पहली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में अंगीकृत किया गया था तथा 1993 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा संकल्प के माध्यम से समर्थित किया गया था। वर्तमान में न्यायमूर्ति अरुण कुमार मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष हैं। 1993 में न्यायमूर्ति रंगनाथ मिश्रा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के पहले अध्यक्ष थे।
राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज
  • सुप्रीम कोर्ट ने लड़कियों को राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज (National Human Rights Commission: NHRC) में प्रवेश के लिए दिसंबर 2021 में प्रवेश परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।
  • राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज एक अंतर-सेवा श्रेणी ‘ए’ प्रतिष्ठान है, जिसे रक्षा मंत्रालय के तत्वावधान में सेना प्रशिक्षण कमान के माध्यम से प्रशासित किया जाता है। प्रिंस ऑफ वेल्स रॉयल इंडियन मिलिट्री कॉलेज के नाम, से इसका उद्घाटन 13 मार्च, 1922 को प्रिंस ऑफ वेल्स, प्रिंस एडवर्ड टप्प्प् द्वारा किया गया था। यह दून वैली, देहरादून में स्थित एक मिलिट्री स्कूल है। RIMC राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भारतीय नौसेना अकादमी और बाद में भारतीय सेना के लिए एक फीडर संस्थान (feeder institution) है।

राष्ट्रीय परिदृश्य