मिसामारी में आर्मी एविएशन ब्रिगेड

भारत ने इस साल पूर्वी क्षेत्र में तेजपुर के करीब असम के मिसामारी में एक नई आर्मी एविएशन ब्रिगेड की स्थापना की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः मिसामारी में आर्मी एविएशन ब्रिगेड को इस साल मार्च में उड्डयन संसाधनों के बेहतर कमांड और नियंत्रण को सक्षम करने के लिए स्थापित किया गया था।

  • ब्रिगेड ‘चीता’ और ‘एडवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव यूटिलिटी हेलीकॉप्टर’, ‘रुद्र हथियारयुक्त डवांस्ड लाइट हेलीकॉप्टर’ और ‘हेरॉन-I मानव रहित विमान’ (UAV) संचालित करती है।
  • तीन आरपीए (Remotely piloted aircraft) उड़ानें आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन के तहत काम कर रही हैं, जिसमें लगभग 14 UAV शामिल हैं।
  • इस्राइली हेरॉन-1 यूएवी अपग्रेड की प्रक्रिया में हैं और उन्हें भी इस क्षेत्र में नियत समय में तैनात किया जाएगा।

जीके फ़ैक्ट

  • सेना ने हाल ही में इजराइल एयरक्राफ्ट इंडस्ट्रीज से चार हेरॉन-टीपी मीडियम एल्टीटड्ढूड लॉन्ग एंडड्ढोरेंस (Medium Altitude Long Endurance: MALE) मानव रहित विमान लीज पर लिए हैं, जो हेरॉन-1 से कहीं अधिक सक्षम हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य