‘हेल्‍थ इंश्‍योरेंस फ़ॉर इंडियाज मिसिंग मिडल’ रिपोर्ट

नीति आयोग ने 29 अक्टूबर, 2021 को ‘हेल्थ इंश्योरेंस फॉर इंडियाज मिसिंग मिडल’ (Health Insurance for India's Missing Middle) शीर्षक से एक व्यापक रिपोर्ट जारी की।

महत्वपूर्ण तथ्यः इस रिपोर्ट में भारतीय आबादी के बीच स्वास्थ्य बीमा कवरेज में अंतराल को सामने लाया गया है और इस स्थिति को दूर करने के लिए समाधान पेश किया गया है।

  • सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज की दिशा में एक प्रमुख योजना ‘आयुष्मान भारत - प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना’ और राज्य सरकार की विस्तार योजनाएं आबादी के निचले 50% लोगों को अस्पताल में भर्ती होने के लिए व्यापक कवर प्रदान करती हैं।
  • लगभग 20% आबादी को सामाजिक स्वास्थ्य बीमा के तहत कवर किया गया है, और उच्च आय वाले समूहों के लिए मुख्य रूप से ‘निजी स्वैच्छिक स्वास्थ्य बीमा’ डिजाइन किया गया है।
  • स्वास्थ्य बीमा से वंचित शेष 30% आबादी, को ‘लापता मध्य’ या मिसिंग मिडल (missing middle) कहा गया है और यह शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में फैली है। रिपोर्ट में ‘मिसिंग मिडल’ के लिए कम लागत वाला व्यापक स्वास्थ्य बीमा उत्पाद तैयार करने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया है।

राष्ट्रीय परिदृश्य