पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 अक्टूबर, 2021 को ‘पीएम आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ (PM Ayushman Bharat Health Infrsatructure Mission) का शुभारंभ किया।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह मिशन भारत के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र में तीन महत्वपूर्ण कमियों को दूर करने की कोशिश करेगा- उपचार के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाना; बीमारी के निदान के लिए एकीकृत सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रयोगशालाओं की स्थापना, और महामारी का अध्ययन करने वाले मौजूदा अनुसंधान संस्थानों का विस्तार।

  • यह दीर्घकालिक सार्वजनिक स्वास्थ्य अवसंरचना के निर्माण और सुधार के लिए 2005 के बाद से सबसे बड़ी अखिल भारतीय योजना है। इसे देश के हर जिले में लागू किया जाना है।
  • सरकार वित्तीय वर्ष 2021-22 से 2025-26 तक योजना पर 64,180 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
  • इस मिशन का पहला घटक संक्रामक रोगों की व्यापक निगरानी स्थापित करना है_ दूसरा घटक व्यापक निदान और उपचार सुविधाओं का निर्माण करना है; तथा मिशन का तीसरा घटक व्यापक महामारी अनुसंधान पर केंद्रित होगा।

जीके फ़ैक्ट

  • यह मिशन 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17,788 ग्रामीण स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों के लिए सहायता प्रदान करेगा। इसके अलावा, सभी राज्यों में 11,024 शहरी स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र स्थापित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय परिदृश्य