ओरिगामी मेटामैटेरियल्स

आईआईटी मद्रास के शोधकर्ताओं ने फरवरी 2022 में ओरिगामी मेटामैटेरियल्स (Origami metamaterials) का एक विशेष वर्ग विकसित किया।

महत्वपूर्ण तथ्य: ओरिगामी मेटामैटेरियल्स का यह विशेष वर्ग तनाव (stress) की स्थिति में भी स्थिर पॉइसन अनुपात (constant value of Poisson Ratio) प्रदर्शित करता है।

  • जब इस सामग्री को किसी विशेष दिशा में खींचा जाता है, तो इसमें लंबवत, या पार्श्व, दिशा में परिवर्तन होता है।
  • बल के साथ विरूपण और बल के पार्श्व दिशा में विरूपण के बीच के अनुपात को 'पॉइसन अनुपात' (Poisson Ratio) कहा जाता है। पॉइसन अनुपात सकारात्मक या नकारात्मक हो सकता है।
  • ओरिगामी-आधारित मेटामटेरियल्स को पतली-फिल्म सामग्री में फोल्डिंग क्रीज डालकर डिजाइन किया गया है।
  • मेटामैटेरियल्स में अलग-अलग गुण होते है और ये प्रकृति में नहीं पाई जाती हैं। इसका अपवर्तक सूचकांक नकारात्मक (negative refractive index) होता है।
  • ओरिगामी मेटामैटेरियल्स का अनुप्रयोग लचीले इलेक्ट्रॉनिक्स, चिकित्सा उपकरणों, रोबोटिक्स, सिविल इंजीनियरिंग और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग सहित कई क्षेत्रों में है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी