संक्षिप्त सामयिकी

  • अत्यधिक गर्मी का मुकाबला करने और स्थायी शीतलन के समाधान के लिए संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) ने राजकोट को शहरी शीतलन कार्य योजना विकसित करने हेतु भारत के पहले शहर के रूप में चुना है।
  • व्यापक रूप से झाड़ियों में आग लगने, सूखे और भूमि के अन्य प्रयोग के कारण यूकेलिप्टस -समृद्ध आवास के विनाश के कारण ऑस्ट्रेलिया के बहुचर्चित 'कोआला' (koalas) जानवर को अब आधिकारिक तौर पर 'संकटग्रस्त' (endangered) के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय द्वारा 9 फरवरी को संसद को दी गई जानकारी के अनुसार अभी नई दिल्ली, चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद और पुणे शहरों में वायु गुणवत्ता की जानकारी प्रदान की जा रही है। प्रचालनात्मक वायु गुणवत्ता सूचना सेवा (Operational air quality information service) वाराणसी, लखनऊ, इलाहाबाद, कोलकाता, बेंगलुरू और पटना में विस्तारित की जा रही है।
  • दूरसंचार उपकरण और सेवा निर्यात संवर्धन परिषद (TEPC) द्वारा 8 से 10 फरवरी तक एक्सक्लूसिव इंटरनेशनल बिजनेस एक्सपो 'इंडिया टेलीकॉम 2022' का आयोजन किया गया।
  • शोधकर्ताओं की एक अंतरराष्ट्रीय टीम ने पनामा से 'स्क्वेटिना मैपमा' (Squatina mapama) नाम की एक एंजेल शार्क प्रजाति की पहचान की है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास के शोधकर्ताओं ने बायोमास से ईंधन के उत्पादन का अध्ययन करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता उपकरणों (artificial intelligence tools) का इस्तेमाल किया है।
  • केरल के शोधकर्ताओं ने जीनस गनोडर्मा (Genus Ganoderma) से संबंधित कवक की दो नई प्रजातियों की पहचान की है, जिनका संबंध नारियल के तने के सड़ने के रोग से है। उन्होंने दो कवक प्रजातियों को जीनोटाइप भी किया है, इनका नाम गनोडर्मा केरलेंस (Ganoderma keralense) और गनोडर्मा स्यूडोएप्लानाटम (Ganoderma pseudoapplanatum) है।
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गांधीनगर के शोधकर्ताओं ने प्राकृतिक प्रसंस्करण के साथ 99 प्रतिशत से अधिक लवण आयनों (salt ions) और अन्य अशुद्धियों को हटाकर समुद्री जल को पीने योग्य बनाने के लिए एक लागत प्रभावी और पर्यावरण के अनुकूल 'जल विलवणीकरण तकनीक' (water desalination technique) विकसित की है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी