क्वांटम कुंजी वितरण

23 फरवरी, 2022 को रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि डीआरडीओ और आईआईटी दिल्ली के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों की एक संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और विंध्याचल के बीच 100 किमी से अधिक की दूरी पर क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) लिंक का सफलतापूर्वक प्रदर्शन किया है।

महत्वपूर्ण तथ्य: यह तकनीकी सफलता उस क्षेत्र में पहले से ही उपलब्ध वाणिज्यिक-ग्रेड के ऑप्टिकल फाइबर पर हासिल की गई है।

  • इस सफलता के साथ ही देश ने 'सैन्य ग्रेड संचार सिक्योरिटी की हायरेरकी बूटस्ट्रैपिंग’ (bootstrapping military grade communication security key hierarchy) के लिए सिक्योर की ट्रांसफर (secure key transfer) संबंधी स्वदेशी तकनीक का प्रदर्शन किया है।
  • यह तकनीक सुरक्षा एजेंसियों को स्वदेशी प्रौद्योगिकी के आधार के साथ एक उपयुक्त क्वांटम संचार नेटवर्क की योजना बनाने में सक्षम बनाएगी।

जीके फ़ैक्ट

  • क्वांटम कुंजी वितरण (QKD) एक क्रिप्टोग्राफिक (कूटलेखित) प्रोटोकॉल का उपयोग करता है। क्वांटम कुंजी वितरण प्रौद्योगिकी दो संचार पक्षों को उन दोनों द्वारा साझा की गई यादृच्छिक गुप्त कुंजी (random secret keys) के आधार पर सुरक्षित संचार करने में सक्षम बनाती है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी