आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना

जून 2021 में केरल में सुंदर वागामोन पहाडि़यों में कहवा/कॉफी परिवार से संबंधित एक नई पौधे की प्रजाति देखी गई। कोविड-19 महामारी में मारे गए लाखों लोगों की याद में इसे ‘आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना’ (Argostemma quarantena) नाम दिया गया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना ‘रूबियेसी’ (Rubiaceae) परिवार की एक कोमल बारहमासी जड़ी बूटी है, जो 3.7 सेमी. की ऊंचाई तक बढ़ती है और इसमें सफेद फूलों की विशेषता होती है।

  • यह सूक्ष्म जलवायु परिवर्तन के प्रति बहुत संवेदनशील है और ये पौधे गीली चट्टानों में छायांकित आवासों में, विशेष रूप से सदाबहार वनों में धाराओं के साथ पाए जाते हैं।
  • इसे आईयूसीएन मानकों के तहत ‘आंकड़ों का अभाव’ (Data Deficient) श्रेणी में वर्गीकृत किया गया है।

जीके फैक्ट

  • नई प्रजाति आर्गोस्टेम्मा क्वारंटेना दो दक्षिण भारत की स्थानिक प्रजाति ‘आर्गोस्टेम्मा अनुपमा’ (Argostemma anupama) और ‘आर्गोस्टेम्मा कोर्टलेंस’ (Argostemma courtallense) के साथ काफी समानताएं रखती है, लेकिन कई विशेषताओं जैसे तना, पत्तियां और अनुपर्ण (stipules) में भिन्न होती हैं।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी