स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क

16 जून, 2021 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी मद्रास ने ‘स्मृति अध्ययन के लिए भारतीय नेटवर्क’ (Indian Network for Memory Studies- INMS) लॉन्च किया है।

महत्वपूर्ण तथ्यः यह एशिया में स्मृति अध्ययन के क्षेत्र में पहला औपचारिक राष्ट्रीय नेटवर्क है, जिसका गठन इंटरनेशनल मेमोरी स्टडीज एसोसिएशन, एम्स्टर्डम के तत्वावधान में किया गया है।

  • यह विभिन्न संस्थानों के साथ समन्वय करेगा, जिसमें सांस्कृतिक अध्ययन केंद्र और तंत्रिका विज्ञान प्रयोगशालाएं और कृत्रिम बुद्धिमता पर उद्योग अनुसंधान और संबंधित क्षेत्र शामिल हैं।

उद्देश्यः भारतीय और दक्षिण एशियाई पूर्व-औपनिवेशिक, औपनिवेशिक और उत्तर-औपनिवेशिक घटनाओं और पहचानों का पुनर्निर्माण करना।

  • सिद्धांत और व्यवहार में स्थापित यूरोकेंद्रित मॉडल से हटकर ‘स्मृति अध्ययन का एक भारत-केंद्रित मॉडल’ पेश करना।
  • राष्ट्रीय स्मृति, इतिहास और सांस्कृतिक पहचान में अध्ययन पर पूरी तरह से मूल परिप्रेक्ष्य प्रदान करना है, जो मानविकी अनुसंधान के सैद्धांतिक मॉडल के साथ-साथ प्रौद्योगिकी के नवीन उपकरणों पर आधारित है।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी