भारत बीपीओ संवर्धन योजना

केंद्र द्वारा शुरू की गई ‘भारत बीपीओ संवर्धन योजना’ (India Business Process Outsourcing Promotion Scheme- IBPS) ने देश भर के टियर-II और III शहरों में कई आईटी और बीपीओ कंपनियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की है।

महत्वपूर्ण तथ्यः IBPS योजना के तहत, आंध्र प्रदेश 12,234 नई नौकरियों का सृजन करके रोजगार सृजन में सबसे शीर्ष पर है, इसके बाद तमिलनाडु में 9,401 नौकरियों का सृजन हुआ है, जबकि पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में भी योजना कारगर रही है।

  • इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया’ (Software Technology Parks of India- STPI) भारत बीपीओ संवर्धन योजना के लिए कार्यकारी एजेंसी है।
  • हाल के वर्षों में, IBPS ने टियर-II और III शहरों में रहने वाले 40,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किए हैं, जिनमें से लगभग 38% महिलाएं हैं।
  • IBPS योजना के तहत वर्तमान में 47,043 सीटों पर 252 बीपीओ/आईटीईएस इकाइयां (BPO/ITeS units) परिचालन में हैं।

जीके फैक्ट

  • भारत सरकार ने 1991 में देश से सॉफ्टवेयर निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ‘सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया’ को स्थापित किया था।

पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी