ऋषि सुनक

24 अक्टूबर, 2022 को भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में कंजर्वेटिव पार्टी का निर्विरोध नेता चुना गया।

  • ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक हिंदू हैं और वह पिछले 210 साल में ब्रिटेन के सबसे कम उम्र (42 वर्ष) के प्रधानमंत्री हैं। वह ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले रंगकर्मी भी है।
  • प्रधान मंत्री का परिवार पंजाबी खत्री था, जिसकी जड़ें वर्तमान पाकिस्तान में लाहौर के उत्तर में गुजरांवाला में हैं।
  • एकमात्र व्यक्ति जो पीएम बनने पर उनसे छोटा था, वह विलियम पिट द यंगर था, जो 1783 में 24 साल की उम्र में ग्रेट ब्रिटेन के अंतिम प्रधान मंत्री बने और 1801 तक सत्ता में रहे और फिर पहले प्रधानमंत्री बने। ये यूके के 57वें प्रधानमंत्री बने हैं।

लघु संचिका