BPSC मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र (47वीं–70वीं | प्रथम एवं द्वितीय)

BPSC मुख्य परीक्षा सामान्य अध्ययन हल प्रश्न पत्र (47वीं–70वीं | प्रथम एवं द्वितीय)


यह पुस्तक BPSC मुख्य परीक्षा की तैयारी को सटीक दिशा और स्पष्ट रणनीति देने वाली यह पुस्तक 47वीं से 70वीं BPSC मुख्य परीक्षा तक के सामान्य अध्ययन (प्रथम एवं द्वितीय) प्रश्न पत्रों के अध्यायवार हल प्रस्तुत करती है।

इस पुस्तक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि प्रत्येक प्रश्न का उत्तर उस समय की राजनीतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जिससे अभ्यर्थी यह समझ पाते हैं कि प्रश्नों का आधिकारिक दृष्टिकोण किस प्रकार विकसित किया जाता है।

वर्तमान समय में सरकारी नीतियों, कार्यप्रणाली एवं प्राथमिकताओं में हुए बदलावों को देखते हुए, यह पुस्तक परीक्षार्थियों को समसामयिक संदर्भ में सोच विकसित करने, उत्तरों का विश्लेषण करने तथा स्वयं उत्तर लेखन अभ्यास करने के लिए प्रेरित करती है—जो BPSC मुख्य परीक्षा में सफलता की कुंजी है।

बीपीएससी मुख्य परीक्षा पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र हल सहित - सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न-पत्र

  • भारत का आधुनिक इतिहास और भारतीय संस्कृति
  • राष्ट्रीय तथा अन्तराष्ट्रीय महत्वा का वर्तमान घटना चक्र
  • संख्यिकी विश्लेषण, आलेख और चित्रण

बीपीएससी की मुख्य परीक्षा के पिछले साल के प्रश्न पत्र हल सहित - सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न-पत्र

  • भारतीय राजव्यवस्था
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • भारत का भूगोल
  • विज्ञान एवं प्रौद्धोगिकी
  • पर्यावरण एवं परिस्थितिकी

300
% off
Specifications
Availability In-Stock
Language Hindi
Product Type Print Edition
Edition 2026
Book Code 378
Shipment Free
No. of Pages 280
Ratings & Reviews

More Issues