• EN
  • लॉग-इन
  • रजिस्टर
  • खरीदें
chronicle india logo
chronicle india logo
  • होम
  • सामयिक घटनाक्रम
  • ई-पत्रिकाएं
  • वनलाइनर
  • पुस्तकें
  • पत्रिकाएं
  • सब्सक्रिप्शन
  • ई-पुस्तकें
  • ई-टेस्ट सीरीज
  • मुफ्त संसाधन
  • ई-स्टोर
    • विशेष ऑफर
    • कॉम्बो ऑफर
    • पत्रिकाएं
    • पुस्तकें
    • सब्सक्रिप्शन
  • संपर्क करें
    • करियर
    • हमारे बारे में
    • रिक्ति
    • संपर्क करें
  1. होम
  2. सामयिक
  3. वनलाइनर करेंट अफेयर्स
  4. वनलाइनर करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2022

वनलाइनर करेंट अफेयर्स - अप्रैल 2022

 युवाओं और महिला उद्यमियों को डिजिटल अर्थव्यवस्था का लाभ दिलाने के लिए गूगल ने किस राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं? -- तेलंगाना सरकार
 व्यक्तिगत विशिष्ट पहचान संख्या के माध्यम से प्रवासी श्रमिकों की आवाजाही को ट्रैक करने के लिए 'वेबसाइट-आधारित माइग्रेशन ट्रैकिंग सिस्टम एप्लिकेशन' विकसित करने वाला भारत का पहला राज्य बन गया है।  -- महाराष्ट्र
 मुंबई में पेरू के पूर्व मानद वाणिज्य-दूत अर्देशिर बी.के. दुबाश (Ardeshir B.K. Dubash) को 21 अप्रैल को पेरू के विदेश मंत्रालय द्वारा यह सर्वोच्च सम्मान दिया गया। -- 'मेरिट इन द डिप्लोमैटिक सर्विस ऑफ पेरू जोस ग्रेगोरियो पाज सोल्डन' (Merit in the Diplomatic Service of Peru Jose Gregorio Paz Soldan)
 29 मार्च को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा किसे वन अनुसंधान संस्थान (FRI), देहरादून के अगले निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया? -- डॉ. रेणु सिंह
 इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति महेश वर्मा को ‘अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए राष्ट्रीय प्रत्यायन बोर्ड’ (एनएबीएच) के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। एनएबीएच किस संगठन का एक संघटक बोर्ड है? -- भारतीय गुणवत्ता परिषद (QCI)
 'छठे इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंटरप्रेन्योर एंड लीडरशिप अवॉर्ड्स 2022’ में किसे 'वुमन ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया? -- डॉ. बीना मोदी (मोदी एंटरप्राइजेज की चेयरपर्सन)
 किस देश के सैनिकों ने 28 मार्च से 8 अप्रैल तक फिलीपींस में आयोजित '37वें बालिकातन अभ्यास 2022' (37th Balikatan exercise 2022) में हिस्सा लिया?  -- फिलीपींस और अमेरिका
 किस भारतीय संस्थान ने बिजली संयंत्रों से अत्यधिक ऊर्जा-कुशल कार्बन डाइ-ऑक्साइड संग्रह प्रणाली के डिजाइन और निर्माण के लिए राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (NTPC) के साथ साझेदारी की है? -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी
 एक संसाधित स्टील स्लैग (औद्योगिक अपशिष्ट) सड़क (steel slag road) का निर्माण करने वाला देश का पहला शहर बन गया है।  -- सूरत (हजीरा में सड़क निर्माण)
 रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद रत्न और आभूषण क्षेत्र में भारत के निर्यात को संचालित करने वाली सर्वोच्च संस्था है। वर्ष 1966 में स्थापित रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद का मुख्यालय कहाँ स्थित है?  -- मुंबई
 केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री, पीयूष गोयल ने रत्न और आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) की एक परियोजना के अंतर्गत हाल में किस स्थान पर 'भारतीय आभूषण प्रदर्शनी केंद्र' भवन का उद्घाटन किया?  -- दुबई, संयुक्त अरब अमीरात
 उपराष्ट्रपति एम वेंकैया ने आंध्र प्रदेश के एक प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय सोमपल्ली सोमैया की जीवन गाथा - 'स्पूर्थी प्रदथ श्री सोमैया' (Spoorthi Pradatha Sri Somayya) नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है?  -- के. श्याम प्रसाद
 दक्षिण अमेरिका का यह देश जंगली जानवरों के कानूनी अधिकारों को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।  --  इक्वाडोर (Ecuador)
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने संयुक्त रूप से 2 अप्रैल को किस सीमा पार ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई? -- जयनगर (बिहार) और कुर्था (नेपाल) रेल लिंक
 हाल ही में सेना प्रमुख ने डोगरा रेजीमेंट की दो बटालियनों को प्रतिष्ठित 'प्रेसिडेंट्स कलर्स' प्रदान किए।  -- '20 डोगरा' और '21 डोगरा'
 माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में स्टार्टअप संस्थापकों के लिए एक नया डिजिटल और समावेशी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस प्लेटफॉर्म का नाम है।  -- 'माइक्रोसॉफ्ट फॉर 'स्टार्टअप्स फाउंडर्स हब इन इंडिया' (Microsoft for Startups Founders Hub in India)
 बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को TIME100 इम्पैक्ट अवार्ड्स 2022 से सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री के लिए TIME पत्रिका द्वारा यह दूसरा सम्मान है। उन्हें उनके इस संगठन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य पर उनके काम के लिए सम्मानित किया गया है।  -- 'लिव लव लाफ' फाउंडेशन ('Live Love Laugh' foundation)
 25 मार्च, 2022 को, किस देश के संवैधानिक सम्मेलन (Constitutional Convention) ने औपचारिक रूप से अपने प्रस्तावित ‘संवैधानिक पाठ’ के भीतर 'प्रकृति के अधिकारों' (Rights of Nature) को मंजूरी दी है? -- चिली
 सरकारी स्वामित्व वाली तेल और प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) ने किसे अपना निदेशक (वित्त) और मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया है? -- पोमिला जसपाल
 'अनफिल्ड बैरल्स: इंडियाज ऑयल स्टोरी' (Unfilled Barrels: India’s Oil Story) नामक पुस्तक का लेखन किसने किया है? -- ऋचा मिश्रा
 भारतीय मूल के इस स्तन कैंसर विशेषज्ञ को दूसरे सर्वोच्च रैंकिंग ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है।  -- डॉ. पी. रघु राम
 किस राज्य के योजना विभाग की 'ई-प्रस्ताव प्रणाली' की प्रमुख पहल ने प्रतिष्ठित ‘संयुक्त राष्ट्र पुरस्कार - वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी फोरम प्राइज 2022’ जीता है? -- मेघालय
 मेघालय के राज्यपाल सत्य पाल मलिक और पूर्व आईपीएस अधिकारी एएस दुलत को क्रमशः 2021 और 2020 के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।  -- संत नामदेव राष्ट्रीय पुरस्कार
 पैकेज्ड कंज्यूमर गुड्स कंपनी 'प्रॉक्टर एंड गैंबल इंडिया' ने किसे अपना मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है? -- एल वी वैद्यनाथन (1 जुलाई, 2022 से कार्यभार संभालेंगे)
 केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल में किस रूट पर 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेन के संचालन की घोषणा की है? -- खजुराहो और दिल्ली के बीच
 भारत का गैर-बासमती चावल निर्यात वित्त वर्ष 2013-14 के 2925 मिलियन डॉलर की तुलना में आश्चर्यजनक तरीके से 109% बढ़ कर वित्त वर्ष 2021-22 में हो गया है। -- 6115 मिलियन डॉलर
 16 अप्रैल को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा देश के पहले स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन कहाँ किया गया? -- कौशल विकास संस्थान, भुवनेश्वर
 12 अप्रैल को दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल 'रेडियो अक्ष' (Radio Aksh) किस शहर में लॉन्च किया गया? -- नागपुर
 18 अप्रैल को में देश के पहले पोर्टेबल सोलर रूफटॉप सिस्टम का उद्घाटन कहाँ किया गया? -- गांधीनगर के स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर परिसर
 पर्यटन को बढ़ावा देने और दुनिया भर में कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित करने के लिए, जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के नेतृत्व में एक 'फ्लोटिंग एयर थिएटर' (Floating Air Theatre) खोला गया है।  -- श्रीनगर में विश्व प्रसिद्ध डल झील के बीच में
 10 अप्रैल को '71वीं सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैम्पियनशिप’ के फाइनल में तेलंगाना को 131-82 से हराकर किसने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया?  -- भारतीय रेलवे
 जल सुरक्षा से संबंधित मुद्दों के समाधान पर सहयोग करने के लिए अप्रैल 2022 में दिल्ली जल बोर्ड ने किसके साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
 लेखक गीतांजलि श्री का अनुवादित हिन्दी उपन्यास 'टॉम्ब ऑफ सैंड' (Tomb of Sand) 7 अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बुकर पुरस्कार के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाली पहली हिंदी भाषा की कृति बन गई है। उपन्यास मूल रूप से 'रेत समाधि' (Ret Samadhi) के रूप में प्रकाशित हुआ था। इसका अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया है?  -- अमेरिकी लेखिका और अनुवादक ‘डेजी रॉकवेल’
 भारत में निर्मित इस विमान द्वारा 12 अप्रैल को डिब्रूगढ़ (असम) से पासीघाट (अरुणाचल प्रदेश) के लिए पहली उड़ान भरी गई।  -- 'एचएएल डोर्नियर डीओ-228' (HAL Dornier Do-228)
 अप्रैल 2022 में नई दिल्ली में आयोजित इंडिया इंटरनेशनल कॉन्क्लेव 2022 में 'न्यू ग्लोबल पीस एंबेसडर 2022' (New Global Peace Ambassador 2022) के रूप में किसे नामित किया गया है? -- बबीता सिंह (सीरियल उद्यमी)
 केंद्रीय पर्यावरण और श्रम और रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने 13 अप्रैल को ब्यूटी एंड वेलनेस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म कंपनी नायका (Nykaa) की संस्थापक 'फाल्गुनी नायर' को यह अवॉर्ड प्रदान किया।  -- 'ईवाई एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवार्ड 2021' (EY Entrepreneur of the Year Award 2021)
 'पहली खेलो इंडिया नेशनल रैंकिंग महिला तीरंदाजी' 12 और 13 अप्रैल को कहाँ सम्पन्न हुई? -- टाटा तीरंदाजी अकादमी, जमशेदपुर (झारखंड)
 हरियाणा के किन पैदल चाल खिलाड़ियों (रेस वॉकर) ने 16 अप्रैल को रांची में नौवीं इंडियन ओपन रेस वॉकिंग प्रतियोगिता के शुरुआती दिन क्रमश: पुरुष और महिला के 20 किमी स्पर्धा के खिताब अपने नाम किए? -- संदीप कुमार और रवीना
 फीफा ने अक्टूबर 2022 में होने वाले आगामी 'फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप' के मेजबान शहरों के रूप में किसे नामित किया है? -- भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई
 यह भारतीय फुटबॉल क्लब इराकी दिग्गज 'एयर फोर्स क्लब' को 2-1 से हराकर शीर्ष स्तरीय 'एएफसी एशियन चैम्पियंस लीग' में मैच जीतने वाला पहला भारतीय क्लब बन गया है। -- मुंबई सिटी एफसी
 किस राज्य सरकार ने इस साल से 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती को राज्य में 'समानता दिवस' (Equality Day) के रूप में मनाए जाने की घोषणा की है? -- तमिलनाडु सरकार
 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रीय परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) द्वारा हाल ही में किस कॉरिडोर पर भारत की पहली रैपिड रेल का अनावरण किया गया? -- दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर
 विराट कोहली के बाद टी-20 क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।  -- रोहित शर्मा
 अमेरिका में ओहियो जनरल असेंबली के उच्च सदन 'ओहियो स्टेट सीनेट' (Ohio State Senate) ने अप्रैल 2022 में 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म के लिए किस निर्देशक को सम्मानित किया है? -- विवेक अग्निहोत्री
 जाने-माने भारतीय अर्थशास्त्री और राजनीतिक टिप्पणीकार प्रभात पटनायक को किस पुरस्कार के लिए चुना गया है? -- 2022 के मैलकम आदिसेशिया पुरस्कार (Malcom Adiseshiah Award 2022)
 कर्नाटक सरकार ने NIMHANS और नीति आयोग के साथ मिलकर 'कर्नाटक ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव' (Karnataka Brain Health Initiative) लॉन्च किया है। राज्य सरकार ने इस ब्रेन हेल्थ इनिशिएटिव के लिए किस भारतीय क्रिकेटर को ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है? -- रॉबिन उथप्पा
 आईपीएल में श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (170 विकेट) को पीछे छोड़कर कौन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बन गया है?  -- ड्वेन ब्रावो
 7 अप्रैल को किस राज्य सरकार ने राज्य में 1,000 करोड़ रुपए के निवेश के लिए ताइवान की प्रमुख फुटवियर कंपनी 'होंग फू' (Hong Fu) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए?  -- तमिलनाडु सरकार
 'मार्च 2022 के लिए आईसीसी प्लेयर्स ऑफ द मंथ' चुना गया है। -- पाकिस्तान के कप्तान ‘बाबर आजम’ और ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज ‘राचेल हेन्स’
 न्यूजीलैंड के इस तेज गेंदबाज को 14 अप्रैल को न्यूजीलैंड क्रिकेट अवार्ड्स में 2021/22 सीजन में उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए 'सर रिचर्ड हेडली मेडल' से सम्मानित किया गया है।  -- टिम साउदी
 इलेक्ट्रिकल सामान बनाने वाली कंपनी हैवेल्स इंडिया के टिकाऊ उपभोक्ता सामान ब्रांड 'लॉयड' (Lloyd) ने किस पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान को पूर्वी भारतीय बाजारों के लिए अपना ब्रांड एम्बेसडर साइन किया है?  -- सौरव गांगुली
 13 अप्रैल को किसे ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है?  -- एंड्रयू मैकडोनाल्ड
 केंद्र सरकार ने 12 अप्रैल को पंजाब कैडर के इस सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया है। -- इकबाल सिंह लालपुरा
 इस भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने 3 अप्रैल को ऑरलियन्स मास्टर्स 2022 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में फ्रांस के टोमा जूनियर पोपोव से हारने के बाद रजत पदक अपने नाम किया।  -- मिथुन मंजूनाथ
 केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 13 अप्रैल को किस स्थान पर पूर्वोत्तर भारत की पहली उड़ान प्रशिक्षण अकादमी का उद्घाटन किया? -- लीलाबाड़ी (असम)
 'रीच इंडिया' (Reach India) द्वारा 26 मार्च को भारत के पहले स्नो मैराथन (Snow Marathon) का आयोजन कहाँ किया गया? -- लाहौल और स्पीति (हिमाचल प्रदेश)
 राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा 29 से 31 मार्च, 2022 तक वरिष्ठ वर्ग के लिए 'योगासन स्पोर्ट्स की दूसरी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप' (2nd National Championship of Yogasana sports) का आयोजन कहाँ किया गया? -- अहमदाबाद, गुजरात
 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी के लिए किसे चुना गया है? -- ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य को
 2023 में आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के पहले संस्करण की मेजबानी कौन सा देश करेगा? -- दक्षिण अफ्रीका
 नागालैंड में जलवायु अनुकूल शहरी बुनियादी ढांचे को डिजाइन करने, संस्थागत क्षमता को मजबूत करने और नगरपालिका संसाधन जुटाने में सुधार के लिए यह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान 2 मिलियन डॉलर का ऋण प्रदान करेगा। -- एशियाई विकास बैंक
 भारतीय वायु सेना (IAF) ने विभिन्न हथियार प्रणालियों के रखरखाव के लिए स्वदेशी समाधान विकसित करने हेतु किसके साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?  -- आईआईटी मद्रास
 किस राज्य के उद्योग और वाणिज्य विभाग ने स्टार्टअप, खाद्य प्रसंस्करण, लकड़ी प्रसंस्करण और लकड़ी आधारित उद्योगों जैसे क्षेत्रों में सहयोग के लिए थाईलैंड के वाणिज्य मंत्रालय के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं? -- तेलंगाना
 किस राज्य की शिक्षा परियोजना 'मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस' (Mission Schools of Excellence) के लिए अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान 'विश्व बैंक' और 'एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक' (एआईआईबी) द्वारा 7,500 करोड़ रुपए प्रदान किए जाएंगे? -- गुजरात
 किस राज्य सरकार ने 4 अप्रैल को 'कावल उथवी' (Kaaval Uthavi) ऐप लॉन्च किया है, जो नागरिकों, विशेष रूप से महिलाओं को किसी भी आपात स्थिति के दौरान पुलिस सहायता लेने में मदद करता है? -- तमिलनाडु
 भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किस बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में मुरली एम नटराजन के कार्यकाल विस्तार को मंजूरी दे दी है? -- डीसीबी बैंक
 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अपने डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन प्रोजेक्ट 'संभव' के हिस्से के रूप में 6 अप्रैल को अपना यह सुपर ऐप लॉन्च किया है।  -- 'यूनियन नेक्स्ट' (Union nxt)
 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 8 अप्रैल को भ्रष्टाचार से निपटने हेतु एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया। इस ऐप का नाम है।  -- '1064 एंटी-करप्शन मोबाइल ऐप' (1064 Anti-Corruption Mobile App)
 क्रिस सिल्वरवुड को हाल में किस देश की पुरुष क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है? -- श्रीलंका
 आईसीसी क्रिकेट समिति में सदस्य बोर्ड प्रतिनिधि (Member Board Representative) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है? -- जय शाह (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सचिव)
 1 अप्रैल को किसने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में कमांडेंट का पदभार संभाल लिया है? -- वाइस एडमिरल अजय कोचर
 महिलाओं एवं बच्चों के कुपोषण संबंधी चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 10 अप्रैल को पूर्वोत्तर क्षेत्र की राज्य सरकारों और हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस सम्मेलन का आयोजन कहाँ किया गया? -- गुवाहाटी
 विक्टर ओर्बन चौथी बार फिर किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में चुने गए हैं? -- हंगरी
 लेखिका और इतिहासकार, देविका रंगाचारी द्वारा लिखित 'क्वीन ऑफ फायर' (Queen of Fire) नामक नया उपन्यास हाल ही में रिलीज किया गया। यह उपन्यास किसकी कहानी की पड़ताल करता है? -- झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई
 'अंतरराष्ट्रीय बाल पुस्तक दिवस' 1967 से प्रतिवर्ष 2 अप्रैल को एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन इंटरनेशनल बोर्ड ऑन बुक्स फॉर यंग पीपल (IBBY) द्वारा आयोजित किया जाता है। वर्ष 2022 में इस दिवस का विषय था।  -- 'कहानियां पंख हैं, जो आपको हर दिन ऊंची उड़ान भरने में मदद करती हैं' (Stories are wings that help you soar every day)
 यह संस्थान 11 से 14 अप्रैल तक ऑनलाइन 'उन्नत अनुप्रयोगों के लिए डेटाबेस सिस्टम' (DASFAA 22) पर 27वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।  -- अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद
 भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 9 अप्रैल को 'मध्यस्थता और सूचना प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन' (two-day National Judicial Conference on Mediation and Information Technology) का उद्घाटन किया। गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किस स्थान पर किया गया? -- गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर
  9 अप्रैल को किसने फॉर्मूला 1 ऑस्ट्रेलियन ग्रां प्री जीत लिया है? -- चार्ल्स लेक्लर्क (फेरारी के चालक)
 अमेरिकी बहुराष्ट्रीय वित्तीय परामर्श फर्म 'डफ एंड फेल्प्स' (वर्तमान नाम क्रॉल) द्वारा सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2021 (7वां संस्करण) जारी की गई। 'डिजिटल एक्सेलेरेशन 2.0' शीर्षक से जारी इस रिपोर्ट में इस भारतीय क्रिकेटर को 2021 में लगातार 5वीं बार सबसे मूल्यवान सेलिब्रिटी के रूप में स्थान दिया गया है।  -- विराट कोहली
 इंडिया बोट एंड मरीन शो (IBMS) का चौथा संस्करण 25 से 27 मार्च तक केरल के कोच्चि के बोलगट्टी पैलेस में आयोजित किया गया। IBMS भारत की एकमात्र और सबसे प्रभावशाली नाव और समुद्री उद्योग से संबंधित प्रदर्शनी है। इसका आयोजन किसके द्वारा किया गया? -- कोच्चि स्थित 'क्रूज एक्सपो'
 जम्मू-कश्मीर सरकार ने श्रीनगर में डल झील के भीतर 5 पर्यटक गांवों को विकसित करने का फैसला किया है। ये गांव हैं। -- कचरी मोहल्ला, सोफी मोहल्ला, टिंडा मोहल्ला, अखून मोहल्ला और सब्जी मंडी।
 गिफ्ट अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र में फिनटेक पारिस्थितिकी तंत्र को समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए सहयोग हेतु 7 अप्रैल को गिफ्ट सिटी में IFSCA के कार्यालय में किसने एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए? -- अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) और जीवीएफएल लिमिटेड
 किसने 1 अप्रैल, 2022 से दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) के नए प्रबंध निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है? -- विकास कुमार
 4 अप्रैल को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शेयर बाजारों और अन्य बाजार को समर्थन देने वाले संस्थानों (Market Infrastructure Institutions: MIIs) में कामकाज के संचालन के मानदंडों को मजबूत करने के लिए समीक्षा और सिफारिशें करने हेतु एक तदर्थ समिति का गठन किया है। इस समिति की अध्यक्षता करेंगे। -- जी. महालिंगम (सेबी के पूर्व पूर्णकालिक सदस्य)
 उपभोक्ता स्वास्थ्य सेवा ऐप फार्मइजी (PharmEasy) ने अपने नवीनतम अभियान के लिए इस बॉलीवुड सुपरस्टार को ब्रांड एंबेसडर के रूप में साइन किया है।  -- आमिर खान
 31 मार्च को भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने औपचारिक रूप से अंतरिम आदेश, स्टे ऑर्डर, जमानत आदेश आदि को संप्रेषित करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का नाम है।  -- फास्टर (Fast and Secured Transmission of Electronic Records: FASTER)
 किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी बी गुरुंग का 28 मार्च को 92 वर्ष की आयु में निधन हो गया है? -- सिक्किम
 ट्रांसजेंडर और दुनिया भर में ट्रांसजेंडर द्वारा सामना किए जाने वाले भेदभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित अंतरराष्ट्रीय ट्रांसजेंडर दृश्यता दिवस (International Transgender Day of Visibility) वैश्विक स्तर पर कब मनाया जाता है? -- 31 मार्च
 डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो 'पूर्वी अफ्रीकी समुदाय' (East African Community) में सातवें सदस्य के रूप में शामिल हो गया है। पूर्वी अफ्रीकी समुदाय के अन्य सदस्य देश हैं।  -- बुरुंडी, केन्या, रवांडा, दक्षिण सूडान, तंजानिया और युगांडा।
 तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने 5 अप्रैल को तमिलनाडु राज्य शिक्षा नीति तैयार करने के लिए एक समिति के गठन की घोषणा की। इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।  -- डी. मुरुगेसन (दिल्ली उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश)
 तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन और वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया की इस टेनिस खिलाड़ी ने 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास ले लिया है।  -- एश्ले बार्टी
 रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन, एडिनबर्ग अक्टूबर 2022 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन कहाँ आयोजित करेगा? -- चेन्नई
 जेएसडब्ल्यू इंफ्रास्ट्रक्चर ने किस पोर्ट में अपना पहला कंटेनर टर्मिनल कमीशन किया है? -- न्यू मैंगलोर पोर्ट
 राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) का दो दिवसीय द्विवार्षिक सम्मेलन 5-6 अप्रैल, 2022 को कहाँ आयोजित किया गया? -- नई दिल्ली
 केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 5 अप्रैल को 'बिरसा मुंडा-जनजातीय नायक' (Birsa Munda – Janjatiya Nayak) नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है? -- प्रो. आलोक चक्रवाल
 मैसूर के इस युवा मूर्तिकार ने 5 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दो फीट ऊंची मूर्ति भेंट की।  -- अरुण योगीराज
 संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 15 मार्च को इस दिवस के रूप में घोषित करने के लिए एक प्रस्ताव अपनाया है।  -- इस्लामोफोबिया का मुकाबला करने के लिए अंतरराष्ट्रीय दिवस
 यून सुक येओल (Yoon Suk-yeol) दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं। वे पदभार ग्रहण करेंगे।  -- मई 2022 में
 सुप्रीम कोर्ट के इस पूर्व न्यायाधीश को चार धाम सड़क परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव की निगरानी हेतु उच्चाधिकार प्राप्त समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।  -- न्यायमूर्ति ए के सीकरी
 भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह किस पार्टी की ओर से पंजाब से राज्य सभा के लिए निर्वाचित हुए हैं? -- आम आदमी पार्टी
 नेशनल सुपर-कंप्यूटिंग मिशन के तहत आईआईटी खड़गपुर में पेटास्केल सुपर-कंप्यूटर ‘परम शक्ति’ को राष्ट्र को समर्पित किया गया। इस राष्ट्रीय सुपर-कंप्यूटिंग सुविधा केंद्र का लोकार्पण 27 मार्च को किसने किया? -- पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनकड़
 हैदराबाद एफसी ने फाइनल में पेनल्टी शूट-आउट में केरला ब्लास्टर्स को हराकर अपना पहला इंडियन सुपर लीग खिताब जीता। हैदराबाद ने अतिरिक्त समय में मैच 1-1 से समाप्त होने के बाद शूट-आउट में केरला ब्लास्टर्स को शिकस्त दी।  -- 3-1 से
 22 मार्च को बिहार की स्थापना के उपलक्ष्य में बिहार दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष बिहार की स्थापना की 110वीं वर्षगांठ है। बिहार दिवस 2022 का विषय था।  -- जल जीवन हरियाली
 चुनावों में प्रचंड जीत के बाद रॉबर्ट अबेला ने 28 मार्च को किस देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली? -- माल्टा
 महिलाओं के लिए कानूनी सहायता को और अधिक सुलभ बनाने और संकट में महिलाओं को मुफ्त कानूनी सहायता और परामर्श प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने दिल्ली राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण (DSLSA) के सहयोग से यह पहल शुरू की है।  -- 'कानूनी सहायता क्लिनिक' (legal aid clinic)
 भारतीय वायु सेना ने 28 मार्च को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) के सहयोग से अपने विभिन्न वाहनों के काफिले में ईंधन भरने के लिए यह पहल शुरू की है। -- 'फ्लीट कार्ड - फ्यूल ऑन मूव' (Fleet Card - Fuel on Move)
 दुबई में आयोजित 'हेल्थ 2.0 कॉन्फ्रेंस' में 'उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार' (Outstanding Leadership Award) का विजेता किसे घोषित किया गया? -- अंतरमन्ह कंसल्टिंग की प्रबंध निदेशक सीमा रेखा (Seema Rekha) को
 28 मार्च को किसने 'इंडियन एग्रीकल्चर टुवर्ड्स 2030: पाथवेज फॉर एन्हांसिंग फार्मर्स इनकम, न्यूट्रीशनल सिक्योरिटी एंड सस्टेनेबल फूड एंड फार्म सिस्टम' (Indian Agriculture towards 2030: Pathways for Enhancing Farmers’ Income, Nutritional Security and Sustainable Food and Farm Systems) नामक पुस्तक लॉन्च की? -- नीति आयोग और संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ)

पीडीएफ के रूप में डाउनलोड करें

Books & Magazine for all Exams

  • UPSC Exams Books
  • SSC Exams Books
  • State PSCs Exams Books
  • Teacher Recruitment Exams Books
  • Police Recruitment Exams Books
  • Banking Exams Books
  • General Knowledge Books
  • RRB Exam Books
  • Current Affairs Books
  • Special Offers
  • Current Affairs Magazine Subscription
  • CSC English
  • CSC Hindi
  • Samsamayaki Chronicle
  • E-Magazine

विषयवार समसामयिक घटनाक्रम

सामयिक खबरें

सामयिक खबरें
अंतर्राष्ट्रीय
  • अंतर्राष्ट्रीय संधियां और समझौते
  • कृषि
  • पर्यावरणीय प्रदूषण, अवक्रमण और जलवायु परिवर्तन
  • प्रौद्योगिकी और अनुसंधान का स्वदेशीकरण
  • भारत और उसके द्विपक्षीय संबंध
  • रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
  • विश्व-व्यापार
  • स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे
आर्थिकी
  • बजट
पारिस्थितिकी एवं पर्यावरण
  • वेब पोर्टल/ऐप
योजना एवं कार्यक्रम
राष्ट्रीय
  • राजनीति और प्रशासन
  • अवसंरचना
  • आंतरिक सुरक्षा
  • आदिवासियों से संबंधित मुद्दे
  • कमजोर वर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएँ
  • कार्यकारी और न्यायपालिका
  • कार्यक्रम और योजनाएँ
  • कृषि
  • गरीबी और भूख
  • जैवविविधता संरक्षण
  • पर्यावरण
  • पर्यावरण प्रदूषण, गिरावट और जलवायु परिवर्तन
  • पारदर्शिता और जवाबदेही
  • बैंकिंग व वित्त
  • भारत को प्रभावित करने वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक समूह
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • रक्षा और सुरक्षा
  • राजव्यवस्था और शासन
  • राजव्यवस्था और शासन
  • रैंकिंग, रिपोर्ट, सर्वेक्षण और सूचकांक
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी
  • शिक्षा
  • सरकार की नीतियां और हस्तक्षेप
  • सांविधिक, विनियामक और अर्ध-न्यायिक निकाय
  • स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दे
विज्ञान प्रौद्योगिकी
विधेयक एवं अधिनियम
समिति-आयोग
सामाजिक परिदृश्य
सूचकांक एवं रिपोर्ट
संक्षिप्त खबरें

संक्षिप्त खबरें
इन्हें भी जानें
बिजनेस और सार्वजनिक उपक्रम
बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा
संस्थान-संगठन
सार-संक्षेप
  • विविध
  • वेब पोर्टल/ऐप
  • अभियान/सम्मेलन/आयोजन
  • आपदा/दुर्घटनाएं
  • कला/संस्कृति
  • चर्चित दिवस
  • चर्चित पुस्तक
  • चर्चित व्यक्ति
  • चर्चित स्थल
  • निधन
  • नियुक्ति
  • पर्यावरण
  • पुरस्कार/सम्मान
  • बिजनेस और सार्वजनिक उपक्रम
  • बैंकिंग, फाइनेंस, सेवा और बीमा
  • युद्धाभ्यास/सैन्य अभियान
  • रिपोर्ट एवं सूचकांक
  • समझौते/संधि
  • सम्मलेन/बैठक
राज्य समसामयिकी

राज्य समसामयिकी
  • अरुणाचल प्रदेश
  • असम
  • आंध्र प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश
  • उत्तराखंड
  • ओडिशा
  • कर्नाटक
  • केरल
  • गुजरात
  • गोवा
  • छत्तीसगढ़
  • जम्मू-कश्मीर
  • झारखंड
  • तमिलनाडु
  • तेलंगाना
  • त्रिपुरा
  • दिल्ली
  • नागालैंड
  • पंजाब
  • पश्चिम बंगाल
  • पुडुचेरी
  • बिहार
  • मणिपुर
  • मध्य प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • मेघालय
  • राजस्थान
  • लद्दाख
  • सिक्किम
  • हरियाणा
  • हिमाचल प्रदेश
खेल समसामयिकी

खेल समसामयिकी
  • एथलेटिक्स
  • ओलंपिक
  • कुश्ती
  • क्रिकेट
  • चर्चित खेल व्यक्तित्व
  • टेनिस
  • टेबल टेनिस
  • तीरंदाजी
  • निशानेबाजी
  • फुटबॉल
  • बास्केटबॉल
  • बिलियर्ड्स
  • बैडमिंटन
  • मुक्‍केबाजी
  • विविध
  • शतरंज
  • हॉकी
करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स

करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स
डेली करेंट अफेयर्स क्विज़

डेली करेंट अफेयर्स क्विज़

मासिक करेंट अफेयर्स क्विज़

  • करेंट अफेयर्स क्विज़ - May 2025
  • करेंट अफेयर्स क्विज़ - April 2025
  • करेंट अफेयर्स क्विज़ - March 2025
  • करेंट अफेयर्स क्विज़ - February 2025
  • करेंट अफेयर्स क्विज़ - January 2025
  • Download as PDF...

दैनिक समसामयिकी

  • करेंट अफेयर्स 08 May 2025
  • करेंट अफेयर्स 07 May 2025
  • करेंट अफेयर्स 06 May 2025
  • करेंट अफेयर्स 05 May 2025
  • करेंट अफेयर्स 03 May 2025
  • Download as PDF...

मासिक समसामयिकी

  • करेंट अफेयर्स May 2025
  • करेंट अफेयर्स April 2025
  • करेंट अफेयर्स March 2025
  • करेंट अफेयर्स February 2025
  • करेंट अफेयर्स January 2025
  • Download as PDF...

सामयिक घटनाक्रम

  • सामयिक खबरें
  • राज्य समसामयिकी
  • खेल समसामयिकी
  • करेंट अफेयर्स वन लाइनर्स
  • डेली करेंट अफेयर्स क्विज़

संपर्क करें

  • हमारे बारे में
  • रिक्ति
  • संपर्क करें

पत्रिकाएं

  • Civil Services Chronicle
  • सिविल सर्विसेज क्रॉनिकल
  • समसामयिकी क्रॉनिकल

स्टोर

  • ऑनलाइन पत्रिकाएं
  • पुस्तकें
  • प्रिंट सदस्यता
  • ऑनलाइन सदस्यता

पुस्तकें

  • UPSC Exams Books
  • SSC Exams Books
  • State PSCs Exams Books
  • Teacher Recruitment Exams Books
  • Police Exams Books
  • Banking Exams Books
  • General Knowledge Books
  • RRB Exam Books
  • Current Affairs Books

Corporate Office

A-1D, Sector-16, Noida
Uttar Pradesh - ( 201301 )
Email us
0120-2514610/12
Office Timing: 9:30AM to 6:00PM
Editorial
9582948817 Email us
Advertisement
9953007627 Email us
Subscription
9953007629 Email us
Circulation
9953007630 Email us
Online Sales
9582219047 Email us

Privacy Policy
Refund Policy
Terms and Conditions
Shipping Policy
Disclaimer
© 1990-2025 Chronicle Publications Pvt. Ltd.. All Rights Reserved.