संक्षिप्त सामयिकी

  • अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा तेजी से कब्जा करने के बाद काबुल से अपने नागरिकों और अफगान सहयोगियों को निकालने के लिए भारत के जटिल अभियान को ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ (Operation Devi Shkati) नाम दिया गया है।
  • भारतीय नौसेना के दो जहाज आईएनएस रणविजय (गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रॉयर, डी55) और आईएनएस कोरा (गाइडेड मिसाइल कार्वेट, पी61) ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में तैनाती के दौरान फिलीपींस की नौसेना के बीआरपी एंटोनियो लूना (फ्रिगेट, एफएफ 151) के साथ 23 अगस्त, 2021 को पश्चिम फिलीपीन सागर में एक समुद्री साझेदारी अभ्यास किया।
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी- किशन रेड्डी ने 15 अगस्त को नई दिल्ली में क्रांतिकारियों की एक प्रदर्शनी ‘कथा क्रांतिवीरों की’ प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में अल्लूरी सीताराम राजू और शहीदी दिवस, चंपारण सत्याग्रह और जलियांवाला बाग से सम्बंधित कलाकृतियां प्रदर्शित की गयी।
  • 12 अगस्त को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए भारत की अध्यक्षता में आईबीएसए (भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका) के पर्यटन मंत्रियों की बैठक का आयोजन किया गया।
  • ईंधन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने ‘डोर-टू-डोर डीजल डिलीवरी सेवा’ (door-to-door diesel delivery service) शुरू की है।
  • संसद ने 9 अगस्त को केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक, 2021 पारित किया, जो केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में एक केंद्रीय विश्वविद्यालय स्थापित करने का प्रयास करता है। नए विश्वविद्यालय का नाम सिंधु केंद्रीय विश्वविद्यालय (Sindhu Central University) होगा।
  • संसद द्वारा 26 जुलाई को राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान, उद्यमिता और प्रबंधन विधेयक, 2021 पारित किया है।
  • इस विधेयक के पारित होने के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रलय के तहत राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी
  • उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान, कुंडली (हरियाणा) और भारतीय खाद्य प्रसंस्करण प्रौद्योगिकी संस्थान (IIFPT) तंजावुर (तमिलनाडु) संस्थान राष्ट्रीय महत्व के संस्थान बन गए हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य