डिफ़ेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5-0

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 19 अगस्त, 2021 को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार- रक्षा नवाचार संगठन’ (Innovations for Defence Excellence - Defence Innovation Organisation: iDEX-DIO) के अंतर्गत ‘डिफेंस इंडिया स्टार्टअप चैलेंज 5.0’ (DISC 5.0) का शुभारंभ किया।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः DISC 5.0 के तहत 35 समस्या विवरण (Problem Statements) का अनावरण किया गया, जिसमें 13 सेवाओं से और 22 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों से हैं।
  • ये समस्या विवरण परिस्थिति के अनुसार जागरूकता (Situational Awareness), ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality), कृत्रिम बुद्धिमता, विमान-प्रशिक्षक, गैर-घातक उपकरण, 5G नेटवर्क, जल के भीतरी क्षेत्र की जागरूकता (Under-water domain waareness), ड्रोन स्वार्म और आंकड़े संग्रहण जैसे क्षेत्रें में हैं।
  • iDEX अगले पांच वर्षों में पांच गुना अधिक स्टार्ट-अप को सहारा देगा, इसका उद्देश्य प्रगति में तेजी लाना, लागत कम करना और समयबद्ध तरीके से खरीद को पूरा करना है।
  • DISC 5.0 को DISC 1.0 के लॉन्च के तीन साल बाद पक्म्ग्-क्प्व् द्वारा लॉन्च किया गया है।

iDEX पहल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अप्रैल 2018 में आत्मनिर्भरता प्राप्त करने तथा रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रें में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य