सोनचिरैया

  • आवासन और शहरी कार्य मंत्रलय ने 13 अगस्त, 2021
  • को शहरी स्वयं-सहायता समूह (SHGs) उत्पादों के विपणन
  • के लिए ‘सोनचिरैया’ (SonChiraiya) एक ब्रांड और लोगो लॉन्च किया।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY-NRLM) ने शहरी गरीब महिलाओं को पर्याप्त कौशल और अवसर उपलब्ध कराने और टिकाऊ सूक्ष्म उद्यमों को प्रोत्साहन देने में सक्षम बनाने पर जोर दिया है।
  • DAY-NRLM शहरी गरीब परिवारों की महिलाओं को SHGs और उनके संगठनों में एकजुट करती हैं। इनमें से कई SHGs आजीविका गतिविधियों, हस्तशिल्प, कपड़े, खिलौने, खाने के सामान आदि में कार्यरत हैं।
  • ‘सोनचिरैया’ पहल निश्चित रूप से एसएचजी महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों के लिए दृश्यता और वैश्विक पहुंच बढ़ाने की दिशा में उठाया गया कदम साबित होगी।

राष्ट्रीय परिदृश्य