छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3-0

  • 16 अगस्त, 2021 को अटल टिंकरिंग लैब्स (Atal Tinkering Labs n` ATL) के युवा नवप्रवर्तकों के लिए छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3.0 (SEP 3.0) की तीसरीशृंखला शुरू की गई।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः यह कार्यक्रम अटल इनोवेशन मिशन (Atal Innovation Mission- AIM) नीति आयोग द्वारा ‘ला फोंडेशन डसॉल्ट सिस्टम्स’ (La Fondation Dssaault Systemes) के सहयोग से शुरू किया गया।
  • छात्र उद्यमिता कार्यक्रम 3-0 का विषय ‘मेड इन 3डी - सीड द फ्रयूचर एंटरप्रेन्योर्स प्रोग्राम’ (Made in 3D- Seed the Future Entrepreneurs Program) पर आधारित है।
  • SEP 3.0 कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक स्कूल की एक टीम जिसमें 6 छात्र और एक शिक्षक शामिल हैं, को अपना स्टार्ट-अप और डिजाइन बनाने के लिए सीड फंडिंग की जाएगी।
  • फंडिंग से वे 3D प्रिंटिंग का उपयोग करके अपने नवाचार का प्रोटोटाइप बना सकते हैं, उत्पाद मूल्य निर्धारण को परिभाषित कर सकते हैं और विपणन अभियान तैयार कर सकते हैं।
  • प्रत्येक स्कूल के स्टार्टअप कार्यक्रम के अंत में एक खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे और उद्योग तथा शिक्षा जगत के विशेषज्ञों के सामने अपना विपणन अभियान प्रस्तुत करेंगे।

अटल इनोवेशन मिशन पूरे भारत के स्कूलों में अटल टिंकरिंग प्रयोगशालाओं (ATL) की स्थापना कर रहा है। योजना का उद्देश्य युवा मन में जिज्ञासा, रचनात्मकता और कल्पना को बढ़ावा देना है और डिजाइन कौशल, कम्प्यूटेशनल सोच, अनुकूल शिक्षा, भौतिक कंप्यूटिंग आदि जैसे कौशल विकसित करना है।

राष्ट्रीय परिदृश्य