संशोधित समग्र शिक्षा योजना

  • केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 4 अगस्त, 2021 को संशोधित समग्र शिक्षा योजना (Revised Samagra Shiksha Scheme) को 2021-22 से 2025-26 तक पांच वर्षों की अवधि के लिए जारी रखने को अपनी मंजूरी दे दी है।
  • महत्वपूर्ण तथ्यः कुल वित्तीय परिव्यय 2,94,283-04 करोड़ रूपये है, जिसमें 1,85,398-32 करोड़ रुपये का केंद्रीय हिस्सा भी शामिल है।
  • संशोधित समग्र शिक्षा में शामिल नए हस्तक्षेपः सभी बाल केंद्रित हस्तक्षेप एक निश्चित समयावधि में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के माध्यम से सीधे छात्रें को प्रदान किए जाएंगे।
  • व्यावसायिक शिक्षा का विस्तार कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रलय और कौशल के लिए वित्त पोषण प्रदान करने वाले अन्य मंत्रलयों के साथ मिलकर किया जाएगा।
  • विद्यालयी शिक्षा से बाहर रह गए बच्चों के लिए भी स्कूलों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) और पॉलिटेक्निकों के मौजूदा बुनियादी ढांचे का उपयोग करने का प्रावधान।
  • आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने के लिए कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण और ‘प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा’ (ECCE) शिक्षकों के लिए सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण का प्रावधान।
  • सभी बालिका छात्रवासों में सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने वाली वेंडिंग मशीन का प्रावधान।
  • परिवहन सुविधा को 6000 रुपये प्रति वर्ष की दर से माध्यमिक स्तर तक बढ़ा दिया गया है। सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों को बारहवीं कक्षा तक उन्नत करने का प्रावधान।
  • ‘रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा संरक्षण’ के तहत आत्मरक्षा कौशल विकसित करने के लिए 3 महीने का प्रशिक्षण और इसके लिए राशि 3000 रुपये से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति माह की गई।

समग्र शिक्षा योजना विद्यालयी शिक्षा के लिए एक एकीकृत योजना है, जिसमें पूर्व-विद्यालय से लेकर बारहवीं कक्षा तक के सभी पहलुओं को शामिल किया गया है। यह शिक्षा के लिए सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी-4) के अनुसार है।

इस माह के चर्चित संस्थान एवं संगठन

यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन

26 अगस्त, 2021 को आबिदजान, आइवरी कोस्ट में 27वें यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (न्दपअमतेंस च्वेजंस न्दपवद- न्च्न्) कांग्रेस में भारत को प्रशासन परिषद (ब्वनदबपस वि ।कउपदपेजतंजपवद) के लिए चुना गया है।

  • यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (न्च्न्) की स्थापना 1874 में हुई थी। यह दुनिया भर में दूसरा सबसे पुराना अंतरराष्ट्रीय संगठन है। यह संयुत्तफ़ राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है, जो विश्वव्यापी डाक प्रणाली के अलावा सदस्य देशों के बीच डाक नीतियों का समन्वय करती है। न्च्न् में कांग्रेस, प्रशासन परिषद, डाक संचालन परिषद और अंतरराष्ट्रीय ब्यूरो चार निकाय शामिल हैं। इसका मुख्यालय स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न में है तथा इसके 192 सदस्य देश हैं। बिशर हुसैन न्च्न् के वर्तमान महानिदेशक हैं। जनवरी 2022 में वे नवनिर्वाचित महानिदेशक मासाहिको मेटोकी (जापान) को कार्यभार सौंपेंगे।

राष्ट्रीय परिदृश्य