भारत के 14वें उपराष्ट्रपति

6 अगस्त, 2022 को बंगाल के पूर्व राज्यपाल और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को भारत के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुना गया। उन्होंने संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को को पराजित किया।

  • जगदीप धनखड़ को राष्ट्रपति द्वारा 11 अगस्त को पद की शपथ दिलाई गई थी।
  • उन्हें 74.36% वोट शेयर के साथ 710 वैध मतों में से 528 मत प्राप्त हुए जबकि मार्गरेट अल्वा को 182 मत प्राप्त हुए थे।
  • जगदीप धनखड़ उपराष्ट्रपति चुनाव 2022 के लिए नामांकित होने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में कार्यरत थे।
  • भारतीय संविधान के अनुच्छेद 63 में उपराष्ट्रपति के पद का उल्लेख किया गया है।

1952 से वर्तमान तक के भारत के उपराष्ट्रपति की सूचीः

उपराष्ट्रपति

कार्यकाल

सर्वपल्ली राधाकृष्णन (प्रथम उपराष्ट्रपति)

मई 1952 से मई 1957 और मई 1957 से मई 1962

जाकिर हुसैन

मई 1962 से मई 1967

वी. वी. गिरी

मई 1967 से मई 1969

गोपाल स्वरूप पाठक

अगस्त 1969 से अगस्त 1974

बी. डी. जत्ती

अगस्त 1974 से अगस्त 1979

मोहम्मद हिदायतुल्ला

अगस्त 1979 से अगस्त 1984

आर वेंकटरमन

अगस्त 1984 से जुलाई 1987

शंकर दयाल शर्मा

सितंबर 1987 से जुलाई 1992

के. आर. नारायणन

अगस्त 1992 से जुलाई 1997

कृष्ण कांत

अगस्त 1997 सेजुलाई 2002

भैरों सिंह शेखावत

अगस्त 2002 से जुलाई 2007

मोहम्मद हामिद अंसारी

अगस्त 2007 से अगस्त 2012 और अगस्त 2012 से अगस्त 2017

वेंकैया नायडू

अगस्त 2017 से अगस्त 2022

जगदीप धनखड़

अगस्त 2022 से वर्तमान तक

राष्ट्रीय परिदृश्य