पंच प्रण प्रतिज्ञा

15 अगस्त, 2022 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 88 मिनट के भाषण में, भारत के लोगों से एक विकसित राष्ट्र बनने के लिए ‘पंच प्रण’ (Panch Pran) (पांच प्रतिज्ञा) लेने का आ“वान किया।

  • प्रधानमंत्री ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करते हुए पंच प्रण प्रतिज्ञाओं के बारे में बात की जिन पर देश को अगले 25 वर्षों तक ध्यान देने की आवश्यकता है।
    • पहलाः विकसित भारत के बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ना।
    • दूसराः दासता के सभी निशान मिटाना।
    • तीसराः हमारी विरासत पर गर्व करना।
    • चौथाः ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के लिए एकता की शक्ति।
    • पांचवां: नागरिकों का कर्तव्य, जिसमें प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री भी शामिल हैं।

राष्ट्रीय परिदृश्य