वन लाइनर सामयिकी

  • मैसूर के युवा मूर्तिकार अरुण योगीराज, जिन्होंने नवंबर 2021 में केदारनाथ में स्थापित आदि शंकराचार्य की प्रतिमा को तराशा था, ने 5 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें नेताजी सुभाष चंद्र बोस की दो फीट ऊंची मूर्ति भेंट की।
  • केंद्र सरकार ने 12 अप्रैल को पंजाब कैडर के सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी इकबाल सिंह लालपुरा को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के रूप में फिर से नियुक्त किया है।
  • भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने 9 अप्रैल को गुजरात के नर्मदा जिले के एकता नगर में गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा आयोजित 'मध्यस्थता और सूचना प्रौद्योगिकी पर दो दिवसीय राष्ट्रीय न्यायिक सम्मेलन' (two-day National Judicial Conference on Mediation and Information Technology) का उद्घाटन किया।
  • 31 मार्च को भारत के मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना ने औपचारिक रूप से अंतरिम आदेश, स्टे ऑर्डर, जमानत आदेश आदि को संप्रेषित करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म का नाम फास्टर (Fast and Secured Transmission of Electronic Records: FASTER) है।
  • केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने 5 अप्रैल को 'बिरसा मुंडा-जनजातीय नायक' (Birsa Munda – Janjatiya Nayak) नामक पुस्तक का विमोचन किया। यह पुस्तक प्रो. आलोक चक्रवाल द्वारा लिखी गई है।
  • महिलाओं एवं बच्चों के कुपोषण संबंधी चिंताओं को दूर करने के उद्देश्य से केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने 10 अप्रैल को गुवाहाटी में पूर्वोत्तर क्षेत्र की राज्य सरकारों और हितधारकों के क्षेत्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता की।
  • 12 अप्रैल को दृष्टिबाधित लोगों के लिए भारत का पहला रेडियो चैनल 'रेडियो अक्ष' (Radio Aksh) नागपुर में लॉन्च किया गया है।
  • 16 अप्रैल को केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कौशल विकास संस्थान, भुवनेश्वर में देश के पहले स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर का उद्घाटन किया।
  • केंद्र-शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में, 'सांबा' जिला आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- सेहत योजना के तहत 100% घरों को कवर करने वाला भारत का पहला जिला बन गया है।
  • उत्तर प्रदेश का आगरा शहर वैक्यूम आधारित सीवर सिस्टम वाला देश का पहला शहर बन गया है। इन वैक्यूम का उपयोग सार्वजनिक स्थानों पर किया जाएगा।
  • झारखंड का जामताड़ा (Jamtara) देश का एकमात्र जिला बन गया है, जहां सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय (community libraries) हैं।
  • रक्षा उत्पादन विभाग को इसकी पहल रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (i-DEX) के लिए 'नवाचार- केंद्र' की श्रेणी में लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधान मंत्री पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।
  • पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा 22-23 अप्रैल को केन्द्रीय पुलिस प्रशिक्षण अकादमी, भोपाल में '48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस' का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय परिदृश्य