चौथा पोषण पखवाड़ा

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 21 मार्च से 4 अप्रैल, 2022 तक चौथा पोषण पखवाड़ा मनाया।

महत्वपूर्ण तथ्य: इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का जोर दो व्यापक क्षेत्रों अर्थात स्वस्थ बच्चे की पहचान और उसकी खुशी मनाने और पोषण मित्र (आधुनिक, आईटी आधारित, पारंपरिक और क्षेत्रीय गतिविधियों) (Modern, IT based, Traditional & Regional Activities: MITRA) के विषयगत क्षेत्रों के भीतर स्वस्थ भारत के लिए आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण पर रहा।

  • आधुनिक और पारंपरिक प्रथाओं के एकीकरण के विषय के तहत-

(i) आंगनबाडी केंद्रों में लाभार्थी छ: साल से कम उम्र के बच्चों की लम्बाई और वजन के मापन;

और (ii) लैंगिक दृष्टि से संवेदनशील जल प्रबंधन के आसपास केंद्रित गतिविधियां और जल संरक्षण के महत्व तथा आंगनवाड़ी केंद्रो सहित वर्षा जल संचयन संरचनाओं को बढ़ावा देने के बारे में महिलाओं में जागरूकता पैदा करने पर विशेष ध्यान दिया गया।

राष्ट्रीय परिदृश्य