तीन शहर यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ़ लर्निंग सिटीज में शामिल

5 सितंबर, 2022 को यूनेस्को ने केरल में नीलांबुर व त्रिशूर और तेलंगाना में वारंगल को यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में शामिल किया है। इनको स्थानीय लोगों के मध्य आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के कारण शामिल किया गया है।

उद्देश्यः अन्य शहरों के बीच सांस्कृतिक व शैक्षणिक विचारों के आदान-प्रदान को बढ़ाना तथा विकास के सभी चरणों में सीखने वाले शहरों को अन्य शहरों के साथ विचारों और कलाओं को साझा करके उनका भी विकास सुनिश्चित करना है।

  • त्रिशूर केरल की सांस्कृतिक राजधानी के रूप में जाना जाता है और नीलांबुर को केरल का एक इको-टूरिज्म डेस्टिनेशन के रूप में जाना जाता है। तेलंगाना के वारंगल की एक समृद्ध सांस्कृतिक विरासत है।
  • इन शहरों को स्थानीय स्तर पर सभी के लिए आजीवन सीखने को वास्तविकता बनाने के उनके उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता के रूप में शामिल किया गया है। वे यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज में देश के पहले प्रवेशकर्ता बने।
  • भारत सहित विश्व के 44 देशों के 77 शहरों को वर्ष 2022 में इस सूची में शामिल किया गया है।

GK फ़ैक्ट

  • यूनेस्को ग्लोबल नेटवर्क ऑफ लर्निंग सिटीज (UNESCO Global Network of Learning Cities) एक अंतरराष्ट्रीय नीति आधारित नेटवर्क है, जिसे 2013 में शुरू किया गया था।

राष्ट्रीय परिदृश्य