भारतीय बैंक संघ

सितंबर 2022 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में भारतीय बैंक संघ की 75वीं वार्षिक बैठक को संबोधित किया।

स्थापनाः 26 सितंबर, 1946

उद्देश्यः भारतीय बैंकिंग के विकास, समन्वय एवं मजबूतीप्रदान करने के लिए।

  • 22 बैंकों के प्रतिनिधित्व करने वाले निकाय के रूप में स्थापित आई.बी.ए वर्तमान में 237 बैंकिंग कम्पनियों का प्रतिनिधित्व प्रदान करता है।
  • आई.बी.ए. नई प्रणालियों को कार्यान्वयन एवं सदस्यों के बीच मानकों को अपनाने तथा सदस्य बैंकों की सहायता करता है।

राष्ट्रीय परिदृश्य